Bihar Crime News: पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, तड़पकर युवक की मौत

Bihar Crime News: हाजीपुर से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने गुस्से में अपने पति का प्राइवेट पार्टी ही काट डाला. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

Bihar Crime News: हाजीपुर से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने गुस्से में अपने पति का प्राइवेट पार्टी ही काट डाला. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
hajipur wife chps husband private part

representative image Photograph: (Social)

Bihar Crime News: बिहार के हाजीपुर से रोंगटे खड़ी कर देने वाली वारदात सामने आयी है. यहां करताहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवान भटौली गांव में पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साई पत्नी ने धारदार चाकू से पति का प्राइवेट पार्ट ही काट डाला, जिसकी वजह से पति की जान ही चली गई. इस दिल दहला देने वाली घटना ने ग्रामीणों को भी हैरत में डाल दिया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bihar News: लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने होली के द‍िन क‍िया कुछ ऐसा, वर्दी में पुल‍िस को करा द‍िया डांस

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस के अनुसार भटौली निवासी मिथिलेश पासवान और उसकी पत्नी प्रियंका देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पति-पत्नी के बीच ये झगड़ा धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि महिला ने अपना आपा ही खो दिया. इसके बाद आरोपिता ने धारदार चाकू से पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला.

यह भी पढ़ें: Bihar: ‘एनडीए इस बार 2010 की सीटों का रिकॉर्ड तोड़ेगी’, विधानसभा चुनाव के आने वाले परिणामों पर बोले संजय झा

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

पुलिस ने आगे बताया कि मारपीट की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और घायल अवस्था में मिथिलेश पासवान को रेफरल अस्पताल लालगंज भेजा. यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, वारदात के बारे में खबर लगते ही पुलिस भी पहुंच गई और महिला को हिरासत में ले लिया ‌ महिला को हिरासत में लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसके अलावा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. 

यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: अररिया में बदमाश को पकड़ने गए ASI की हत्या, ग्रामीणों पर जान लेने का आरोप

यह भी पढ़ें: Bihar : 99 फीसदी घरों तक पहुंचा नल का जल, 98 प्रतिशत शिकायतों का हो रहा समाधान

Bihar News Bihar Hajipur News Bihar Crime News Vaishali state news state News in Hindi
      
Advertisment