/newsnation/media/media_files/2025/02/28/BAW2Q65AWTtZxtx72B8K.jpg)
Prayagraj sangam railway station Photograph: (Social)
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के समापन होने के बाद अब यहां प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के गेट यात्रियों के लिए फिर से खोल दिए गए हैं. सनातन के इस महासमागम के दौरान 9 फरवरी को अप्रत्याशित भीड़ बढ़ने और भगदड़ जैसी स्थिति बन जाने के बाद इसे बंद कर दिया गया था. 20 दिन के बाद शुक्रवार से यात्रियों के लिए दोबारा इसके खुलते ही यहां ट्रेन का संचालन शुरू हो चुका है. हालांकि, कई अन्य तिथियों पर भी स्टेशन खोलने के प्रयास हुए लेकिन सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए इसे महाकुंभ तक बंद रखा गया था.
यह भी पढ़ें:Sambhal Jama Masjid Case: संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर आया हाईकोर्ट का फैसला, कही ये बात
इन ट्रेनों का हुआ संचालन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महाकुंभ के समापन और प्रयागराज शहर व मेला क्षेत्र में स्थिति सामान्य होने के बाद शुक्रवार की रात 12 बजे से ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया. यहां रात 1.10 बजे बरेली एक्सप्रेस सबसे पहले रवाना हुई. इसके अलावा तड़के 4.50 बजे मनवर संगम एक्सप्रेस व 5.40 बजे गंगा गोमती भी शेड्यूल की गई. लगभग तीन सप्ताह बाद यात्रियों का आवागमन शुरू हुआ तो प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग और फाफामऊ जाकर ट्रेन में बैठने वाले लोगों को राहत मिल गई.
यह भी पढ़ें:Maharashtra: समुद्र में अचानक लगी नाव में आग, तब मसीहा बनकर पहुंची नौसेना, 18 लोगों का किया रेस्क्यू
इसलिए खास है ये स्टेशन
बता दें कि प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का टर्मिनल स्टेशन है. यहां से प्रमुख रूप से अयोध्या, जौनपुर, लखनऊ रूट की ट्रेन चलाई जाती हैं. इस रेलवे स्टेशन को 2019 में कर प्रयाग घाट से प्रयागराज संगम के रूप में भव्य आकार दिया गया था. यह स्टेशन संगम तट का सबसे नजदीकी स्टेशन है. तीर्थयात्री, पर्यटन करने वालों के अलावा शहरी व प्रयागराज में रहकर तैयारी करने वाले पूर्वांचल के छात्रों के लिए भी यह स्टेशन आवागमन का सबसे बेहतर साधन उपलब्ध कराता है.
यह भी पढ़ें:Prayagraj: महाकुंभ खत्म होने के बाद भी संगम पर भारी भीड़, सुबह से गंगा मैया में डुबकी लगा रहे लोग
यह भी पढ़ें:Haryana: बोर्ड परीक्षा में धुंआधार नकल, दीवार फांदकर छात्रों को पकड़ाए जा रहे 'फर्रे', प्रशासन का बना मजाक