Raigarh: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक भयानक हादसा हो गया. यहां अक्षी अलीबाग में तट से 6-7 समुद्री मील दूर राकेश गण नामक व्यक्ति की मछली पकड़ने वाली नाव में सुबह 3-4 बजे के आसपास आग लग गई. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना पहुंच गई और रेस्क्यू में जुट गई. बताया जा रहा है कि मसीहा की तरह इस बचाव दल ने नाव से सवार सभी 18 लोगों सुरक्षित बचा लिया गया.
यह भी पढ़ें: Prayagraj: महाकुंभ खत्म होने के बाद भी संगम पर भारी भीड़, सुबह से गंगा मैया में डुबकी लगा रहे लोग
रायगढ़ एसपी का आया बयान
रायगढ़ के एसपी ने इस घटना को लेकर बताया कि नाव में सुबह 3-4 बजे अचानक आग लगी थी. सूचना मिलते ही मौके पर इंडियन कोस्ट गार्ड और इंडियन नेवी की टीम ने सभी 18 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. इसके अलावा इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक नाव पूरी तरह से आग के हवाले हो गई थी. नाव से धू-धूकर काला धुआं भी निकल रहा था और आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठती दिखाई दे रही थीं. हालांकि, नाविकों को बचा लिया गया है लेकिन नाव जलकर राख हो गई है.
पहले भी समुद्र में हुआ था हादसा
बता दें कि पहले भी समुद्र में हादसा हो चुका है. यहां पिछले महीने ही अलीबाग के पास मछुआरों की एक नाव डूब गई थी. हालांकि इसमें सवार सभी 15 नाविकों को बचा लिया गया था. बीते दिसंबर में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही एक फेरी नौसेना की बोट से टकराकर डूब गई थी. इस हादसे में 13 लोगों की जान चली गई थी.
यह भी पढ़ें: Devendra Fadnavis: पाकिस्तान से आई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच
यह भी पढ़ें: Kashi Pt-1: 45 दिन में 4.5 करोड़ तो शिवरात्रि पर 25 लाख लोग पहुंचे काशी, होटल सेक्टर ने 1620, रेस्तरां क्षेत्र ने 1575 करोड़ कमाए