Haryana: बोर्ड परीक्षा में धुंआधार नकल, दीवार फांदकर छात्रों को पकड़ाए जा रहे 'फर्रे', प्रशासन का बना मजाक

Haryana News: हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पुलिस और प्रशासन की जमकर खिल्ली उड़ती दिखाई दी. एक सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दीवार फांदकर छात्रों के परिचित फर्रे पकड़ाते नजर आ रहे हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
haryana board Exam cheating

sonipat cheating in board exams Photograph: (Social)

Haryana Board Exam: हरियाणा में बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं, साथ-साथ पेपर लीक और नकल के मामले भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में 28 फरवरी को हरियाणा बोर्ड सेंकेंडरी(कक्षा 10वीं) की परीक्षा शुरू हो गई. पहला पेपर गणित का था, जिसमें धड़ल्ले से नकल देखने को मिली. इतना ही नहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जो प्रशासन की नकल विहीन परीक्षा कराने के दावे की पोल खोल रहा है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: Prayagraj: महाकुंभ खत्म होने के बाद भी संगम पर भारी भीड़, सुबह से गंगा मैया में डुबकी लगा रहे लोग

घटना सीसीटीवी में कैद 

वायरल हो रहे इस वीडियो के अनुसार छात्रों को नकल कराने के लिए लोग एग्जाम सेंटर की दीवार पर चढ़ गए. बताया जा रहा है कि 10वीं के पेपर में छात्रों को नकल कराने की होड़ का वीडियो सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में स्थित एग्जाम सेंटर का है. यहां परीक्षा केंद्र के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में नकल कराने की तस्वीरें कैद हो गईं. छात्रों के जानकार या परिजन नकल कराने के लिए एग्जाम सेंटर की दीवार को फांदते दिखाई दे रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें: Sambhal Jama Masjid Case: संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर आया हाईकोर्ट का फैसला, कही ये बात

प्रशासन नहीं रोक सका नकल 

हरियाणा शिक्षा विभाग के नकल रहित पेपर करवाने के दावे उस वक्त फेल हो गए जब सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. शिक्षा विभाग ही नहीं पुलिस विभाग ने भी नकलचियों के आगे मानो घुटने टेक दिये हों. पुलिस बल की तैनाती भी नदारद दिखाई दी. नकल को रोकने के लिए कथित तौर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. बता दें कि हरियाणा में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक आयोजित की जा रही हैं. सभी परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12:30 बजे से 03:00 बजे तक होनी हैं. शुक्रवार को परीक्षा का पहला दिन था, जिसमें एग्जाम सेंटर के बाहर भीड़ नकल कराने की फिराक में दिखाई दी.

यह भी पढ़ें: UP News: हिंडन एयरपोर्ट से गोवा, बेंगलुरू और कोलकाता जाएगी फ्लाइट, 1 मार्च से विमान भरेंगे उड़ान, पढ़ें शेड्यूल

यह भी पढ़ें: Maharashtra: समुद्र में अचानक लगी नाव में आग, तब मसीहा बनकर पहुंची नौसेना, 18 लोगों का किया रेस्क्यू

Haryana News Haryana sonipat news state news Sonipat state News in Hindi
      
Advertisment