UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से शनिवार से गोवा, बेंगलुरू और कोलकाता के लिए उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी इसको लेकर तैयारी करने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पहले दिन सांसद अतुल गर्व व कई विधायक भी इनमें सफर करेंगे.
शनिवार से होगी शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हिंडन एयरपोर्ट प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि बीते वर्ष गोवा, बेंगलुरु समेत चार शहरों के लिए बड़ी उड़ान सेवा शुरू करने की योजना बनाई गई थी. इसके लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस को अनुमति मिली थी. शनिवार से इन तीनों शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू की जा रही है.
सांसद, विधायक व व्यापारी नेता भरेंगे पहली उड़ान
बताया जा रहा है कि गोवा की पहली फ्लाइट में सफर करने के लिए सांसद अतुल गर्ग, विधायक और अन्य भाजपा नेता, कार्यकर्ता व व्यापारी नेता भी एडवांस बुकिंग करा चुके हैं. यहां की करीब 80 प्रतिशत सीटों की बुकिंग हो चुकी है. इसके अलावा बेंगलुरु जाने वाले जिन नौकरीपेशा लोगों को दिल्ली जाना पड़ता था उनको भी इस फ्लाइट सुविधा से राहत मिल जाएगी.
ये है विमानों का शेड्यूल
- गोवा जानेवालों के लिए हिंडन एयरपोर्ट से विमान सुबह 10:30 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1:15 बजे गोवा पहुंचेगा. वापसी में गोवा से दोपहर 2:00 बजे विमान उड़ान भरेगा और शाम 4:40 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगा.
- बेंगलुरु के लिए दोपहर 12:40 पर फ्लाइट मिलेगी और दोपहर 3:15 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी. वापसी में हिंडन से यात्रा शाम पौने चार बजे शुरू होगी और शाम 6:35 बजे विमान बेंगलुरु पहुंचेगा.
- कोलकाता से सुबह 7:10 बजे फ्लाइट उड़ान भरेगी और सुबह 9:30 बजे हिंडन पहुंचेगी. वापसी में हिंडन से शाम 5:20 बजे यात्रा शुरू होगी और कोलकाता में शाम 7:40 बजे लैंड करेगी.
रोजाना मिलेगी फ्लाइट
हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से रोजाना तीनों शहरों के लिए फ्लाइट के सेवा दी जाएगी. बताया जा रहा है कि जिन शहरों के लिए विमान उड़ान भरेंगे उनसे हिंडन के लिए रोजाना आएंगे. इससे यहां के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. यात्रियों के लिए सीट, सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी तैयारियां कर ली गई हैं. निदेशक ने बताया कि तीनों शहरों के लिए करीब 120 से 150 टिकट की बुकिंग हो चुकी हैं.