/newsnation/media/media_files/2025/10/15/sambhal-masjid-bulldozer-action-2025-10-15-14-51-23.png)
Sambhal
उत्तर प्रदेश के संभल में अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. प्रशासन ने एक बार फिर से संभल में कार्रवाई है. प्रशासन ने सैदनगली गांव में स्थित एक पार्क की जमीन पर बनी 30 साल पुरानी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया. इस मौके पर भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात रही. सैदनगली गांव के पास ही कल्कि धाम स्थित है.
उत्तर प्रदेश की ये खबर भी पढ़ें- Bareilly Violence: ‘मौलाना भूल गया था कि प्रदेश में किसकी सत्ता है’, बरेली हिंसा पर सीएम योगी के कड़े तेवर
बुलडोजर एक्शन से पहले दिया नोटिस
अधिकारियों को ग्रामीणों ने चार महीने पहले शिकायत की थी कि मस्जिद का निर्माण पार्क की 262 वर्ग मीटर जमीन पर हुआ है. लेखपाल द्वारा शिकायत की जांच की गई तो जानकारी सच निकली. बुलडोजर कार्रवाई से पहले मस्जिद कमेटी को नोटिस दिया था. मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो उन्होंने स्टे देने से इनकार कर दिया.
उत्तर प्रदेश की ये खबर भी पढ़ें- UP: संभल में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का पंजा, मैरिज हॉल ढहाया, मस्जिद को मिला 4 दिन का अल्टीमेटम
पार्क की जमीन पर अवैध तरीके से मस्जिद का निर्माण हुआ
नायब तहसीलदार दीपक कुमार ने मामले में कहा कि ये जमीन सार्वजनिक पार्क के नाम पर है. इस पर मस्जिद का अवैध निर्माण हुआ था. अतिक्रमम हटाने के लिए कोर्ट के निर्देशों का पालन किया गया. निर्माण अब ढहाया जा चुका है. मौके पर पूरी शांति व्यवस्था है. जिले में किसी भी को भी अवैध निर्माण नहीं करने दिया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश की ये खबर भी पढ़ें- Sambhal: तेज आवाज में जान बजाने पर संभल के इमाम के खिलाफ FIR, लाउडस्पीकर भी जब्त
प्रशासन ने पूरे इलाके को छावनी में बदला
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान, तहसील टीम के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात रहे. प्रशासन ने पूरा इलाके को छावनी में बदल दिया था. कहीं भी कार्रवाई का विरोध नहीं हुआ.
उत्तर प्रदेश की ये खबर भी पढ़ें- Chhangur Baba: छांगुर बाबा के भतीजे के घर पर भी चला बुलडोजर, प्रशासन ने पहले दिया था नोटिस