Chhangur Baba: छांगुर बाबा के भतीजे के घर पर भी चला बुलडोजर, प्रशासन ने पहले दिया था नोटिस

Chhangur Baba: बलरामपुर में धर्मांतरण के अवैध रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के भतीजे के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. छांगुर बाबा और उसके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Chhangur Baba: बलरामपुर में धर्मांतरण के अवैध रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के भतीजे के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. छांगुर बाबा और उसके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bulldozer action against Chhangur Baba niece

Chhangur Baba Niece Sabroz

Chhangur Baba: बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा इन दिनों पुलिस-प्रशासन के रडार पर है. पुलिस लगातार छांगुर और उसके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस बीच पुलिस ने छांगुर बाबा के भतीजे सबरोज के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाया है. उतरौला के रेहरा माफी गांव में पुलिस-प्रशासन ने एक्सन लिया है. 

Advertisment

Chhangur Baba: अवैध निर्माण पाया गया 

मामले की गंभीरता देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. सबरोज छांगुर के संपर्क में आने के बाद धर्मातंरण के धंधे से जुड़ गया था. उसने भी कई सारी हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण करवाया है. ये छांगुर बाबा के लिए मैनेजमेंट का काम देखता था. बुलडोजर एक्शन मामले में बलरामपुर सीओ राघवेंद्र प्रताप ने कहा कि हमने इस निर्माण को अवैध पाया है. बिल्डिंग के अवैध हिस्से को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था लेकिन मालिक ने इस बारे में कुछ नहीं किया तो पुलिस-प्रशासन इसे ध्वस्त करने के लिए एक्शन लिया.  

ये भी पढ़ें- Chhangur Baba: पुलिस अधिकारियों ने भी दिया छांगुर का साथ, अब इन चार अधिकारियों पर गिरेगी गाज

Chhangur Baba: उतरौला बस स्टॉप से इसका गिरफ्तार किया गया

बता दें, धर्मांतरण विवाद में घिरे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के करीबी लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. एसटीएफ ने कुछ दिन पहले ही छांगुर बाबा के भतीजे सबरोज को गिरफ्तार किया था. उत्तर प्रदेश एटीएस की गिरफ्तारी में इसका नाम पहले से था. लेकिन रात करीब एक बजे टीम ने उतरौला बस स्टॉप से इसे गिरफ्तार किया था.  

Chhangur Baba: खातों की डिटेल खंगाल रहा है आयकर विभाग

बता दें, छांगुर बाबा के गैंग की मुश्किलें धीरे-धीरे और बढ़ने वाली है. क्योंकि मामले में अब इनकम टैक्स विभाग की एंट्री हो गई है. आयकर विभाग छांगुर के खातों की डिटेल खंगाल रहा है. छांगुर के खातों की डिटेल खंगाली जा रही है. टीम को हवाला नेटवर्क से जुड़े सबूत भी मिले हैं. 

Chhangur Baba: मदरसों को तोड़ने से नाराज था छांगुर

छांगुर बाबा की संपत्तियां भी जब्त होने वाली हैं. बड़े पैमाने पर विदेशी फंडिंग की पुष्टि हुई है. एटीएस की जांच में फंडिंग मिली, जो करीब 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. छांगुर नेपाल बॉर्डर पर बनी अवैध मदरसों को तोड़ने से नाराज था और इस गैंग ने बड़े पैमाने पर धर्मांतरण करवाया था.  

ये भी पढ़ें- Chhangur Baba: भारत को मुस्लिम मुल्क बनाने का सपना देख रहा था छांगुर बाबा, दोस्त ने किया खुलासा

 

Chhangur Baba Chhangur Baba news
      
Advertisment