/newsnation/media/media_files/2025/10/02/sambhal-janta-marriage-hall-demolished-2025-10-02-16-14-59.jpg)
Sambhal Janta marriage hall demolished Photograph: (NN)
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने गुरुवार को अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की. राय बुजुर्ग गांव में तालाब के ऊपर बनी मस्जिद और पास के मैरिज हॉल को गिराने के लिए बुलडोजर भेजे गए. भारी सुरक्षा के बीच मैरिज हॉल को तोड़ा गया, जबकि मस्जिद कमेटी से जुड़े लोगों के अनुरोध पर प्रशासन ने चार दिन की मोहलत दी. मस्जिद के मालिक ने भरोसा दिलाया है कि वह चार दिन में खुद अवैध ढांचे को हटा देंगे.
10 साल पहले हुआ था निर्माण
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह मस्जिद करीब 10 साल पहले अवैध तरीके से तालाब की जमीन पर बनाई गई थी. राजस्व विभाग की टीम ने एक महीने पहले निरीक्षण किया था, जिसके बाद नोटिस जारी कर ढांचा गिराने का आदेश दिया गया.
भारी सुरक्षा और फ्लैग मार्च
कार्रवाई से पहले बड़ी संख्या में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स गांव में तैनात की गई. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया. प्रशासन की ओर से लगातार अनाउंस किया गया कि लोग अपने घरों में रहें और भीड़ न लगाएं. मौके पर एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
जिलाधिकारी का बयान
संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने मीडिया को बताया कि कार्रवाई से पहले जिले के आलाधिकारियों ने गांव का फ्लैग मार्च किया था. उन्होंने कहा कि प्रशासन कानून के अनुसार काम कर रहा है और शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है.
पहले भी गिराई गई थी मस्जिद
संभल में इससे पहले भी अवैध मस्जिद पर कार्रवाई हो चुकी है. तीन महीने पहले रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद को गिराया गया था. उस मस्जिद पर 40 फीट ऊंची मीनार बनी थी. प्रशासन ने उस समय भी मस्जिद कमेटी को नोटिस दिया था और 19 जून तक ढांचा हटाने की मोहलत दी थी. समय रहते काम पूरा न होने पर कमेटी ने खुद ही तोड़फोड़ शुरू की थी.
यह भी पढ़ें: UP: संभल में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, छावनी में तब्दील पूरा इलाका
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर