UP: संभल में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, छावनी में तब्दील पूरा इलाका

उत्तर प्रदेश के संभल में तालाब की जमीन पर बने अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो चुका है. पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है. ऐसे में हर तरफ पुलिस बल दिखाई दे रहा है.

उत्तर प्रदेश के संभल में तालाब की जमीन पर बने अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो चुका है. पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है. ऐसे में हर तरफ पुलिस बल दिखाई दे रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sambhal mosque demolished

Sambhal mosque demolished Photograph: (ANI)

Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अवैध निर्माण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार असमोली थाना क्षेत्र के राय बुजुर्ग गांव में तालाब की जमीन पर बनी मस्जिद और एक मैरिज होम को ध्वस्त करने की कार्रवाई का ऑर्डर जारी किए जाने के बाद प्रशासन की तरफ से अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है.

Advertisment

छावनी में तब्दील इलाका

कार्रवाई को देखते हुए गांव और आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मौके पर पीएसी जवानों के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है. हालात काबू में रहें, इसके लिए गांव में प्रशासन की ओर से पहले ही ऐलान किया गया कि लोग अपने-अपने घरों में रहें और बाहर न निकलें.

लगातार निगरानी कर रहा प्रशासन

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई से पहले एक दिन पहले ग्रामीणों के साथ बैठक कर पूरी स्थिति समझाई गई थी. सुरक्षा को लेकर प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है.

ये है गंभीर आरोप

मस्जिद अवैध तरीके से तालाब के ऊपर बनाने का गंभीर आरोप है. 10 साल पहले मस्जिद का निर्माण किया गया था. संभल के राय बुजुर्ग गांव में इस मस्जिद को खड़ा किया गया है. एक महीने पहले राजस्व विभाग की टीम मस्जिद के दौरे पर आई थी. इसके बाद प्रशासन ने मस्जिद गिराने को लेकर नोटिस जारी कर दिया था.

मस्जिद कमेटी ने मांगी मोहलत

इधर, मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने जिला प्रशासन से चार दिन की मोहलत मांगी है. हालांकि, प्रशासन ने चार दिन की मोहलत दे भी दी है, चार दिनों में मस्जिद की इंतजामियां कमेटी मस्जिद को खुद ध्वस्त करेगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मैरिज हॉल को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त किया है और मस्जिद को इंतजामिया कमेटी खुद गिराएगी, अगर ऐसा नहीं होता तो फिर प्रशासन इसपर एक्शन लेगा.

यह भी पढ़ें: दशहरे पर वेस्ट यूपी में वाहनों के रूट में बड़े बदलाव, शाम 5 बजे से रात 1 बजे के बीच भारी वाहन शहर में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

UP News Uttar Pradesh Sambhal News bulldozer state news state News in Hindi
Advertisment