दशहरे पर वेस्ट यूपी में वाहनों के रूट में बड़े बदलाव, शाम 5 बजे से रात 1 बजे के बीच भारी वाहन शहर में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

रावण दहन से पहले और उसके बाद बड़ी संख्या में आम लोग सड़कों से होकर गुजरते हैं. इनमें काफी बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तो पैदल ही इधर-से उधर जाते हैं, तो रावण दहन क्षेत्र के पास स्कूटर, बाइक औऱ कारों में जाने वाले लोगों औऱ वापस घर लौटने वालों की संख्या भी काफी बड़ी होती है.

रावण दहन से पहले और उसके बाद बड़ी संख्या में आम लोग सड़कों से होकर गुजरते हैं. इनमें काफी बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तो पैदल ही इधर-से उधर जाते हैं, तो रावण दहन क्षेत्र के पास स्कूटर, बाइक औऱ कारों में जाने वाले लोगों औऱ वापस घर लौटने वालों की संख्या भी काफी बड़ी होती है.

author-image
Manoj Sharma
New Update
traffic

traffic Photograph: (social media)

दशहरे पर लगने वाले मेलों और रावण दहन के मद्देनजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं. इन परिवर्तनों में प्रमुख हैं - मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, बिजनौर और मुरादाबाद जैसे शहरों से होकर गुजरने वाले वाहनों की बड़ी संख्या को देखते हुए किए गए रूट डायवर्जन. रावण दहन को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों का शहर की सीमा के भीतर प्रवेश करने पर शाम 5 बजे से लेकर रात 1 बजे तक प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisment

भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध

रावण दहन से पहले और उसके बाद बड़ी संख्या में आम लोग सड़कों से होकर गुजरते हैं. इनमें काफी बड़ी संख्या में स्थानीय लोग तो पैदल ही इधर-से उधर जाते हैं, तो रावण दहन क्षेत्र के पास स्कूटर, बाइक औऱ कारों में जाने वाले लोगों औऱ वापस घर लौटने वालों की संख्या भी काफी बड़ी होती है. ऐसे में अगर भारी वाहनों को शहर से होकर गुजरने की अनुमति दी जाएगी, तो भयंकर ट्रैफिक जाम लग सकता है. यही वजह है कि प्रशासन ने दशहरे के दिन 2 अक्टूबर को शाम 5 बजे से लेकर रात 1 बजे तक भारी वाहरों पर शहर के अंदर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इसके साथ ही जो बसें वेस्ट यूपी के शहरों के अंदर से होकर दिल्ली या उत्तराखंड की तरफ जाती हैं, उनके रूट में 2 अक्टूबर के लिए बदलाव कर दिया गया है.

रोडवेज की बसों के रूट में बदलाव

रोडवेज की जो बसें दिल्ली से आकर वेस्ट यूपी में मेरठ से होकर गुजरती हैं, दशहरे के दिन उनका रूट परतापुर इंटरचेंज से मोदीपुरम, और फिर बेगमपुल से होते हुए भैंसाली बस अड्डे तक रहेगा. उनकी वापसी भी इसी रूट से होगी. उधर, बिजनौर से आने वाली रोडवेज की बसों का रूट इस तरह रहेगा - साकेत चौराहे से जीरो माइल, फिर बेगमपुल होते हुए भैंसाली. इन बसों की वापसी का रूट भी यही रहेगा.इसी तरह उत्तराखंड के हरिद्वार से और वेस्ट यूपी के मुजफ्फरनगर से रोडवेज की जो बसें मेरठ आ रही होंगी,  उनका रूट इस तरह से रहेगा – मोदीपुरम से टैंक चौराहा, फिर जीरो माइल से बेगमपुल होकर भैंसाली बस अड्डे तक. इन बसों की वापसी के लिए भी प्रशासन ने इसी रूट की अनुमति दी है. 

भारी वाहनों के रूट भी बदले गए

रोडवेज की बसों की तरह ही ट्रक जैसे भारी वाहनों के लिए भी रूट में बदलाव किए गए हैं. जो ट्रक मुजफ्फरनगर के रास्ते हापुड़, गढ़ और फिर मुरादाबाद जा रहे हों, वे सरधना फ्लाईओवर से परतापुर इंटरचेंज होते हुए मोहिउद्दीनपुर, फिर मोदीपुरम और अंत में खरखौदा मोड़ से होकर मुरादाबाद जाएंगे. गढ़ के रास्ते मुरादाबाद और फिर मुजफ्फरनगर होते हुए रुड़की जाने वाले ट्रक डिग्गी तिराहा से होते हुए तेजगढ़ी, फिर एल ब्लॉक बिजली बंबा चौकी, फिर खरखौदा होते हुए मोहिउद्दीनपुर, फिर परतापुर इंटरचेंज और अंत में मोदीपुरम की ओर से जाएंगे. उधर, मुजफ्फरनगर से होते हुए हापुड़ और फिर बुलंदशहर जाने वाले भारी वाहन मोदीपुरम तिराहा से होकर परतापुर इंटरचेंज और फिर मोहिउद्दीनपुर से होकर खरखौदा होते हुए आगे जाएंगे.
इसी तरह बिजनौर से हापुड़ होते हुए गढ़, फिर मुरादाबाद जाने वाले ट्रक कसेरूखेड़ा गंदे नाले से होते हुए बीएनजी स्कूल और फिर काली नदी पुल से होकर गढ़ रोड़ से होकर गुजरेंगे.

वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध वाले क्षेत्र

दशहरे के अवसर पर रामलीला ग्राउंड में मेला लगता है, जिसके चलते बागपत तिराहे से शॉप्रिक्स मॉल तिराहे तक वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. सूरजकुंड क्षेत्र में सूरजकुंड पार्क और मंदिर के आसपास की सभी सड़कों पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

traffic vehicle Dussehra
Advertisment