Sambhal: तेज आवाज में जान बजाने पर संभल के इमाम के खिलाफ FIR, लाउडस्पीकर भी जब्त

संभल में तेज आवाज में अजान देने पर मस्जिद के इमाम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने लाउडस्पीकर भी जब्त कर लिया है. बता दें, हाईकोर्ट के आदेश के तहत लाउडस्पीकर बैन किया गया है.

संभल में तेज आवाज में अजान देने पर मस्जिद के इमाम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने लाउडस्पीकर भी जब्त कर लिया है. बता दें, हाईकोर्ट के आदेश के तहत लाउडस्पीकर बैन किया गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
 registered FIR against Sambhal Mosque Imam loudspeaker Seized

File Photo

संभल में तेज आवाज में अजान करने के आरोप में मस्जिद के इमाम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने साथ ही लाउडस्पीकर को भी कब्जे में भी ले लिया. संभल पुलिस ने तेज आवाज में जान देने को न्यायालय एवं सरकार के आदेश का अवेहलना माना है. बता दें, पिछले दिनों ही पुलिस ने संभल के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए थे. उन्होंने धार्मिक स्थलों प तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाने पर भी रोक लगाई थी. 

Advertisment

यह है पूरा मामला 

संभल पुलिस ने घटना के बारे में कहा कि चंदौसी नगर के पंजाबीयान मोहल्ले की एक मस्जिद में शनिवार को मानक से ज्यादा आवाज में लाउडस्पीकर पर आजान दी गई थी. हमें इसकी शिकायत मिली. हमने इस वजह से इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ बीएनएस और ध्वनि प्रदूषण नियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.   

ये खबर भी पढ़ें- Sambhal: ‘साल में 52 बार जुमा आता है, होली एक बार-घर से तभी निकलें, जब रंग बर्दाश्त कर पाएं’, संभल सीओ का बयान

लाउडस्‍पीकर उतारकर भी जब्‍त किया 

पुलिस ने इमाम के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ-साथ मस्जिद में लगी लाउडस्पीकर को उतरवाया और उसे जब्त कर लिया. पुलिस ने पूरी घटना की वीडियोग्राफी भी की है. बता दें, धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हाईकोर्ट के आदेश के बाद बैन कर दिया गया था. इसके बावजूद पंजाबीयान मोहल्ले की मस्जिद में लाउडस्पीकर पर आजान दी जा रही थी. संभल की सभी मस्जिदों में रमजान के दौरान लाउडस्पीकर पर अजान की अनुमति नहीं है.

ये खबर भी पढ़ें- UP: सुरैश रैना के तीन रिश्तेदारों की हत्या करने वाला असद पुलिस एकनाउंटर में ढेर, एक लाख का इनामी था बदमाश

रामपुर में भी की गई थी कार्रवाई 

संभल की तरह, रामपुर में भी मस्जिद में लाउडस्पीकर से इफ्तार का ऐलान करने के बाद से विवाद हो गया था. पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि इफ्तार शाम का भोजन होता है. मुस्लिम रमजान के महीने में सूरज ढलने के वक्त अपना रोजा खोलने के लिए खाते हैं.  

ये खबर भी पढ़ें- Agra News: धड़ाधड़ दुकानों के गिरने लगे शटर, आगरा में मस्जिद के बाहर पथराव, फैली दहशत

mosque Sambhal
      
Advertisment