UP: सुरैश रैना के तीन रिश्तेदारों की हत्या करने वाला असद पुलिस एकनाउंटर में ढेर, एक लाख का इनामी था बदमाश

सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या में शामिल 1 लाख का इनामी बदमाश असद पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया. वह एक लाख रुपये का इनामी बदमाश था. उसके खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Suresh Raina Relatives murder Accused Killed in Encounter in UP

Asad Encounter

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरैश रेना के बुआ-फूफा और उनके बेटे की हत्या करने वाला आरोपी उत्तर प्रदेश में मारा गया. हापुड़ जिले का रहने वाले असद को पुलिस ने ढेर कर दिया है. दरअसल, मथुरा शहर की हाईवे पुलिस ने शनिवार देर रात वारदात की फिराक में घूम रहे असद को एनकाउंटर में मार गिराया. छैमार गिरोह के सदस्य असद के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम था. 

Advertisment

बता दें, असद साल 2020 में पठानकोट में डकैती के दौरान, भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ आशा देवी, फुफा अशोक कुमार और उनके बेटे कौशल कुमार की हत्या में शामिल था. 

किसी वारदात की फिराक में थे बदमाश

मामले में मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि किसी जुर्म को अंजाम देने के लिए कुछ बदमाश शनिवार रात को मथुरा आए थे. इस दौरान रात में हाईवे के करीब स्थित कृृष्ण कुंज कॉलोनी में एक लाख रूपये का इनामी बदमाश असद अपने दो साथियों के साथ दिखाई दिया. इसके बाद एसएसपी के नेतृत्व में हाईवे पुलिस ने तीनों की घेराबंदी कर दी.

ये खबर भी पढ़ें- Sambhal: ‘साल में 52 बार जुमा आता है, होली एक बार-घर से तभी निकलें, जब रंग बर्दाश्त कर पाएं’, संभल सीओ का बयान

मुठभेड़ से बचकर भाग गए दो बदमाश

रविवार तड़के एक मकान के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से एक लाख रुपये का इनामी असद घायल हो गया. हालांकि, उसके दोनों साथी भागने में कामयाब हो गए. पुलिस की तीन टीमें शहर और ग्रामीण इलाकों में कॉम्बिंग कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि बदमाश को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. असद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर का रहने वाला है. उसके खिलाफ लूट, हत्या और डकैती के तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे. वह कई मामलों में मथुरा से भी वांछित चल रहा था. 

ये खबर भी पढ़ें- Agra News: धड़ाधड़ दुकानों के गिरने लगे शटर, आगरा में मस्जिद के बाहर पथराव, फैली दहशत

असद के खिलाफ दर्ज थे विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं केस

असद के खिलाफ उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में 18 केस दर्ज हैं. साल 2023 में मुजफ्फर पुलिस ने इसके साथी राशिद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. 

 

up-police suresh raina UP
      
Advertisment