Agra News: धड़ाधड़ दुकानों के गिरने लगे शटर, आगरा में मस्जिद के बाहर पथराव, फैली दहशत

Agra News: आगरा में रविवार को सुबह-सुबह मस्जिद के बाहर हंगामा खड़ा हो गया. यहां दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. इलाके में भगदड़ मच गई. धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

Agra News: आगरा में रविवार को सुबह-सुबह मस्जिद के बाहर हंगामा खड़ा हो गया. यहां दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. इलाके में भगदड़ मच गई. धड़ाधड़ दुकानों के शटर गिरने लगे. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Agra stone pelting case

UP Police searching rioters (demo picture): (Social)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार सुबह बवाल मच गया. यहां कागारौल कस्बे में मस्जिद के बाहर जबरदस्त पथराव होने लगा. हालात इतने खराब हो गए कि व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए. दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे. कागारौल जगनेर मार्ग पर भगदड़ का माहौल बन गया. ये पूरा हंगामा करीब 10-15 मिनट तक चलता रहा. हालात इस कदर बिगड़ गए कि वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी एटीएस का एक्शन, पकड़ा गया हिजबुल मुजाहिदीन का इनामी आतंकी, पाकिस्तान से ली थी ट्रेनिंग

शनिवार को भी हुआ था हंगामा

बता दें कि शनिवार देर शाम लगभग 8:00 बजे मस्जिद में निर्माण कार्य को लेकर मुस्लिम समाज से दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे, जिसमें दोनों पक्षों के जमकर पत्थरबाजी हुई थी. पुलिस ने इसमें एक्शन लेते हुए रात में ही तकरीबन 10 से 12 लोगों को उठाकर थाने में बंद कर दिया.  इस प्रकरण ने रविवार सुबह फिर से तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों के बीच तकरार शुरू हो गया. रविवार सुबह कागारौल जगनेर मार्ग थाने से 200 मीटर की दूरी पर 10 से 15 मिनट तक पथराव जारी रहा.

यह भी पढ़ें: UP News: लव मैरिज के 6 दिन बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, बाथरूम में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

दुकानदारों के बीच डर का माहौल

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई तो उपद्रवी भाग खड़े हुए. पुलिस उपद्रवियों की गली-गली में तलाश कर रही है. कागारौल जगनेर मार्ग पर भयभीत दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा दिए हैं. डर की वजह से दुकानदार अपनी दुकान भी खोलने की नहीं  सोच रहे. लगातार हुए पथराव से पुलिस की लचर क़ानून व्यवस्था पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं.

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में त्यौहारों को लेकर डीजीपी ने जारी किये सख्त निर्देश, कहा- अराजकता नहीं होगी बर्दाश्त

यह भी पढ़ें: UP News: पालतू बिल्ली की मौत का सदमा नहीं झेल सकी युवती, फांसी लागकर की खुदकुशी

Agra News in Hindi Agra News state news Latest UP News in Hindi Uttar Pradesh up news in hindi Agra News Hindi state News in Hindi
Advertisment