UP News: फलस्तीन का झंडा लहराने वालों के खिलाफ एक्शन में पुलिस, 5 गिरफ्तार

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. आरोप है कि इन लोगों ने फलस्तीन का झंडा लहराया और नारेबाजी की. अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. आरोप है कि इन लोगों ने फलस्तीन का झंडा लहराया और नारेबाजी की. अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Saharanpur palestine flag hoisted

Saharanpur palestine flag hoisted Photograph: (Social)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में इस वक्त पुलिस मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों की धरपकड़ में जुटी है. आरोप है कि इन लोगों ने फलस्तीन का झंडा लहराया था और समर्थन में नारेबाजी भी की थी. घटना शहर के अंबाला रोड स्थित ईदगाह के पास की बताई जा रही है.  पुलिस ने इस मामले में अब तक 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच में जुट गई है.

सीसीटीवी और वीडियो के आधार पर जांच

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है. अब तक करीब 30 लोगों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. फिलहाल, पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: Saharanpur: दूल्‍हे ने खुद कराई अपनी शादी, वैदिक मंत्र पढ़कर दुल्हन संग लिए सात फेरे

पुलिस ने दिया ये बयान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकती हैं, इसलिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) का कहना है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: Saharanpur: तमंचे के बल पर लूटना चाहते थे घर, बदमाशों की ही उल्‍टे हो गई लाठी-डंडों से पिटाई, Video Viral

शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा

इस घटना के बाद से सहारनपुर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रशासन हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दे रही है. फिलहाल, पुलिस की कार्रवाई जारी है और जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: UP News: फीस न देने पर स्कूल प्रशासन ने प्रवेश पत्र छीनकर स्कूल से निकाला, आहत छात्रा ने लगा ली फांसी

यह भी पढ़ें: UP News: बलिया में बिहार के 4 बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली मारकर किया एक को घायल, चारों गिरफ्तार

UP News Uttar Pradesh up Crime news saharanpur News state news saharanpur crime news state News in Hindi
Advertisment