/newsnation/media/media_files/2025/01/24/ureDndp74zmS40cBcZGk.png)
Saharanpur: दूल्हे ने खुद कराई अपनी शादी, वैदिक मंत्र पढ़कर दुल्हन संग लिए सात फेरे Photograph: (Social media )
Saharanpur: वैसे तो हिंदू धर्म में माना जाता है कि शादी तो पंडित के माध्यम से ही हो सकती है लेकिन यूपी के सहारनपुर में एक ऐसी शादी देखने को मिली जहां दूल्हे ने शादी के मंत्र पढ़कर खुद ही शादी कर ली. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, सहारनपुर के रामपुर मनिहारान निवासी विवेक कुमार की बारात हरिद्वार गई थी. वहां विवेक ने कहा कि वह अपने विवाह के संस्कार खुद ही संपन्न कराएगा. विवाह जैसे पवित्र बंधन में बंधने के दौरान एक दूल्हे ने अपनी शादी में खुद ही मंत्र पढ़कर सभी को चौंका दिया. दूल्हे ने अपनी शादी की सभी धार्मिक क्रियाएं खुद ही संपन्न कराईं. इस शादी का अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: मेलाधिकारी कार्यलय में महिला संत ने काटा बवाल, हाथापाई कर उठा ले गई सरकारी मोबाइल
दूल्हे ने खुद मंत्र पढ़ते हुए अपनी शादी संपन्न
आपको बता दें कि रामपुर मनिहारान के मोहल्ला कायस्थान में रहने वाले प्रवीण कुमार के बेटे विवेक कुमार की बारात जनपद हरिद्वार के रहने वाले अनिल कुमार के यहां गांव कुंजा बहादुरपुर गई थी. बारात के स्वागत के बाद दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर एक दूसरे को वरमाला पहनाई. जब दूल्हा-दुल्हन फेरे लेने के लिए हवन के सामने बैठे तो दूल्हे ने कहा कि वह अपने विवाह के संस्कार खुद ही संपन्न कराएगा. इतना ही नहीं, मंत्र आदि भी खुद ही पढ़ेगा. यह बात सुनकर सभी लोग अचंभित रह गए. दूल्हे ने कहा कि उसे मंत्र आते हैं. इसके बाद दूल्हे विवेक ने खुद मंत्र पढ़ते हुए अपनी शादी संपन्न कराई.
Saharanpur: दूल्हे ने खुद कराई अपनी शादी, वैदिक मंत्र पढ़कर दुल्हन संग लिए सात फेरे #couplevideo#viralvideo#marraige#Weird#Saharanpurpic.twitter.com/qkDGSpFQFc
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 24, 2025
धार्मिक कर्मकांड में गहरी आस्था
गांव में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. विवेक पहले समाचार पत्र बांटने का काम करता था और अब वह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से बीफार्मा की पढ़ाई कर रहा है. विवेक ने बताया कि उसकी धार्मिक कर्मकांड में गहरी आस्था है. इसके चलते ही उसने वैदिक मंत्रों को सीखा है. इस ज्ञान का इस्तेमाल विवेक कुमार ने खुद की शादी कराने में किया.
ये भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री Mamta Kulkarni इस वजह से हो रहीं वायरल, कभी बोल्ड फोटो सेशन से मचाई थी सनसनी