Weather Update: मानसून एक बार फिर पकड़ेगा रफ्तार, अगले छह दिन मूसलाधार होगी बारिश
ट्रंप ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान को बताया भड़काऊ, दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने के दिए आदेश
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जारी किया वीडियो संदेश, बोले- 'सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी से रहें सावधान'
'द ओवल' टेस्ट : जायसवाल का अर्धशतक, दूसरे दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर- 75/2
जम्मू-कश्मीर : भूस्खलन में एसडीएम की बेटे समेत मौत, एलजी ने व्यक्त की शोक संवेदना
मीठी नदी सफाई घोटाले मामले में मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने दाखिल की 7000 पन्नों की चार्जशीट
बलूचिस्तान का सहयोग करें भारतीय कंपनियां, मानवाधिकार कार्यकर्ता मीर यार बलूच की मांग
मध्य प्रदेश में बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा न मिलने पर होगा बड़ा आंदोलन : जीतू पटवारी
बिहार की जनता सब जानती है, मेरा ध्यान युवाओं और उनकी चिंताओं पर : तेजप्रताप यादव

Mahakumbh 2025: मेलाधिकारी कार्यलय में महिला संत ने काटा बवाल, हाथापाई कर उठा ले गई सरकारी मोबाइल

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ में एक महिला संत ने जमकर बवाला काटा. यहां मेलाधिकारी कार्यलय में कर्मचारियों से हाथापाई पर उतर आई. इसके अलावा वह मोबाइल भी उठाकर ले गई.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ में एक महिला संत ने जमकर बवाला काटा. यहां मेलाधिकारी कार्यलय में कर्मचारियों से हाथापाई पर उतर आई. इसके अलावा वह मोबाइल भी उठाकर ले गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mahakumbh news

Mahakumbh news Photograph: (social)

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में गुरुवार दोपहर शिष्यों के साथ पहुंची महिला संत ने हंगामा खड़ा कर दिया. यहां एक संन्यासिनी ने मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के स्टाफ के साथ हाथापाई की. इतना ही नहीं मेलाधिकारी का मोबाइल भी उठाकर ले गई. पूरा मामला परेड में त्रिवेणी मार्ग स्थित महाकुंभ मेलाधिकारी के अस्थायी कार्यालय का है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. उधर, इस घटना से नाराज अखाड़े के सैकड़ों साधु-संत परेड थाना पहुंच गए. धरने की चेतावनी देने लगे. पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ दिया. 

Advertisment

हाथापाई पर उतरी कर्मचारी 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये घटना दोपहर लगभग दो बजे की है. यहां अखाड़े से संबंधित एक महिला संत मेलाधिकारी कार्यालय पहुंची और उनकी अनुपस्थिति में उनके कर्मचारी सुनील कुमार से उलझ गई. यह देख कर्मचारी करण महिला संत को समझाने की कोशिश करने लगे तो वह हाथापाई पर ही उतर आईं. 

मोबाइल लेकर भागी सन्यासिन

उधर, शोर-शराबा सुनकर आसपास स्थित अन्य अधिकारियों के कार्यालयों में हलचल शुरू हो गई और अंदर मौजूद कर्मचारी भी आ गए. किसी तरह उन्हें समझाया गया तो कर्मचारी के पास पड़े मेलाधिकारी का मोबाइल लेकर वह तेजी से बाहर निकल गईं. उनके दो शिष्यों को कर्मचारियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

छोड़ने से पहले दी चेतावनी

परेड थाने के इंस्पेक्टर विजय कुमार राय ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए दोनों शिष्यों को परेड थाना ले जाया गया तो वहां काफी संख्या में साधु-महात्मा आ गए. वे धरना देने की चेतावनी देने लगे. इंस्पेक्टर ने आगे कहा कि इस मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई.  अधिकारियों के निर्देश पर दोनों साधुओं को चेतावनी देकर छोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें: CM Yogi Milkipur Visit: मिल्कीपुर में खूब गरजे सीएम योगी, जनता से की ये खास अपील

ये भी पढ़ें:  Budget 2025: इसलिए मनाई जाती है हलवा सेरेमनी, जानें कब से शुरू हुई यह परंपरा

 

UP News Uttar Pradesh Prayagraj prayagraj news state news Mahakumbh state News in Hindi Digital Mahakumbh 2025 MahaKumbh news in hindi
      
Advertisment