/newsnation/media/media_files/2025/01/24/hu5OkyepyMNa18FYdCvl.png)
Maha Kumbh 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री Mamta Kulkarni महाकुंभ में बनीं सन्यासिन Photograph: (Social media )
MahaKumbh 2025: 90 के दशक में युवाओं की धड़कनों पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने अब ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर संन्यास लेने का फैसला किया और इस महाकुंभ में आधिकारिक तौर पर संन्यास लेकर साध्वी बन गईं. 24 साल तक भारत से बाहर रहने वाली इस एक्ट्रेस ने दावा किया था कि वह 12 साल तक ब्रह्मचारी रही थी.
महाकुंभ में पहुंची और किन्नर अखाड़े में आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की. बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बनीं. उन्होंने संगम तट पर पिंडदान किया. अब वह ममता नंद गिरि कहलाएंगी. उनका सिर्फ पट्टाभिषेक रह गया है.
किन्नर अखाड़ा ने उन्हें महामंडलेश्वर की पदवी देने का ऐलान किया
ममता आज सुबह ही महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा पहुंची थीं. उन्होंने किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक महामंडलेश्वर बनने को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद किन्नर अखाड़ा ने उन्हें महामंडलेश्वर की पदवी देने का ऐलान किया.
महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर बनी रही थी पूरी गोपनीयता
इसके बाद महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ममता को लेकर अखिल भारतीय अखाड़े के अध्यक्ष रविंद्र पुरी के पास पहुंचीं. ममता और पुरी के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. इस दौरान किन्नर अखाड़े के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. फिर उनके महामंडलेश्वर बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई. किन्नर अखाड़े ने ममता को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर पूरी गोपनीयता बरती है.
ये भी पढ़ें: JEE-NEET के एग्जाम से पहले ही हारी स्टूडेंट्स ने हिम्मत, 15 दिन में 6 लोगों ने किया सुसाइड
24 साल तक भारत से गायब रही थीं ममता कुलकर्णी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस कुछ महीने पहले ही 24 साल बाद भारत लौटी थीं. वे भारत से क्यों गायब हुई थीं और क्या भारत लौट आने के बाद वे बॉलीवुड में अपनी वापसी करेंगी? इस पर उनका जवाब था," मेरे भारत से जाने की वजह अध्यात्म रही थी. 1996 में अध्यात्म की तरफ झुकाव हुआ और उसी दौरान मुलाकत गुरु गगन गिरी महाराज से हुई. उनके आने के बाद मेरे मन में अध्यात्म को लेकर रुचि बढ़ी. इसी के बाद मेरी तपस्या शुरू हो गई."
Maha Kumbh 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री Mamta Kulkarni महाकुंभ में बनीं सन्यासिन#Mahakumbh#mamatakulkarni#bollywoodactress#MahaKumbh2025#Mahakumbhpic.twitter.com/d2OGm8Ovfd
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 24, 2025
'कई सालों तक दुबई में दो बेडरूम के हॉल में निकाली जिंदगी'
ममता कुलकर्णी ने यह भी बताया था," मैं मानती हूं कि बॉलीवुड ने मुझे नाम और शोहरत दी लेकिन इसके बाद बॉलीवुड का भी साथ छूट गया. साल 2000 से 2012 तक मैं तपस्या करती रही. मैं कई सालों तक दुबई में थी और दो बेडरूम के हॉल में रहती थी. 12 सालों तक ब्रह्मचारी रही."
ये भी पढ़ें: Viral Baba: महाकुंभ 2025 में वायरल हो रहे 'स्कॉर्पियो' से लेकर 'IIT' वाले बाबा, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग