/newsnation/media/media_files/2025/01/19/3WJvf0YQDi2PU7Q7CSJW.png)
'IIT बाबा' का नाम सुनते ही गुस्से में आ गए जूना अखाड़ा के सचिव, महाकुंभ में वायरल बाबा की खोल कर रख दी सच्चाई Photograph: (Social media )
महाकुंभ शुरू होते ही एक से बढ़कर एक कंट्रोवर्सी सामने आ रही हैं जहां साध्वी और साधु मीडिया में लगातार वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक साधु हैं IIT वाले बाबा, जो इस महाकुंभ में काफी ज्यादा वायरल हुए. IIT वाले बाबा उर्फ अभय कुमार ने बताया था कि वह जूना अखाड़ा से जुड़े हुए हैं लेकिन जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले कई दिनों से मीडिया में वायरल हो रहे आईआईटी वाले बाबा का मीडिया ने काफी इंटरव्यू लिया क्योंकि उनकी कहानी भी काफी चौंकाने वाली थी. वह अपने आप को जूना अखाड़ा से जुड़ा हुआ बता रहे थे और सोमेश्वर पुरी को अपना गुरू बता रहे थे. इसके बाद रविवार सुबह एक खबर तेजी से वायरल हुई कि आईआईटी वाले बाबा महाकुंभ से गायब हो गए हैं और जूना अखाड़ा ने उन्हें निकाल दिया है. इस बारे में सभी कयास पर कयास लगा रहे थे कि जूना अखाड़े के सचिव महंत डॉ. करणपुरी महाराज ने बड़ा खुलासा कर दिया.
ये भी पढ़ें: RG Doctor Kar Rape-Murder Case: ‘वो बुरा नहीं है’, सुनें- संजय रॉय को दोषी ठहराए जाने पर क्या बोलीं उसकी मां
'वह कोई बाबा नहीं, मवाली था'
करणपुरी महाराज ने मीडिया को बताया कि IIT बाबा कोई साधु नहीं था और न ही अखाड़े का था. वो एक मवाली था जो जगह- जगह रुकता और खाता था. कहीं भी टीवी पर कुछ बोलता था तो उसे मार कर निकाल दिया.वो तो अखाड़े को बदनाम कर रहा था. साथ ही वो किसी का शिष्य भी नहीं था. सोमेश्वर पूरी को मरे 20 साल हो गए तो वो उनका चेला कैसे हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Bihar: गंगा नदी में डूबी 17 लोगों से भरी नाव, अब तक तीन लोगों की मौत
कौन हैं आईआईटी वाले बाबा
बता दें कि आईआईटी वाले बाबा का असली नाम अभय सिंह है. अभय ने आईआईटी मुंबई से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और इसके बाद कनाडा में 36 लाख रुपये के पैकेज वाली नौकरी बीच में छोड़ दी. फिर धर्म और संन्यास की राह पर निकल गए. आईआईटीयन बाबा अभय सिंह का मूल रूप से हरियाणा में झज्जर जिले के हैं. इनके पिता कर्ण सिंह एडवोकेट हैं. हाल में उन्होंने एक वीडियो में भावुक होकर बेटे को घर वापस आने के लिए भी कहा था.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: IIT बाबा अभय सिंह को जूना अखाड़े से निकाला, संतों के समझाने पर भी नहीं मानने पर लिया फैसला
ये भी पढ़ें: Viral Baba: महाकुंभ 2025 में वायरल हो रहे 'स्कॉर्पियो' से लेकर 'IIT' वाले बाबा, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग