Bihar: गंगा नदी में डूबी 17 लोगों से भरी नाव, अब तक तीन लोगों की मौत

Bihar: बिहार में आज बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक नाव गंगा में डूब गई है. 17 लोग नाव में सवार थे. अधिकारियों को आशंका है कि लोग अब भी लापता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bihar Katihar Ganga River boat Capsized many Killed News in hindi

कटिहार में नाव पलटी

बिहार में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक नाव डूब गई. नाव में कुल 17 लोग सवार थे. अब तक तीन लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. कई लोग अब भी लापता है. अधिकारियों को मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. हादसा कटिहार जिले के अमदाबाद की है. 

Advertisment

ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई

जानकारी के अनुसार, गंगा नदी पर 17 लोगों से भरी नाव पलटी है. सभी लोग दक्षिणी करिमुल्लापुर के मेघू घाट से नाव पर चढ़े थे और गद्दाई दियारा जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है. 

चार लोगों ने तैरकर बचाई जान

नाव डूबने से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों शव बरामद कर लिए गए हैं. चार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली. अन्य लापता लोगों की खोज की जा रही है. एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है. 

पढ़ें पूरी खबर- Saif Ali Khan पर हमला करने वाले आरोपी का नाम आया सामने, मुंबई पुलिस को बांग्लादेशी होने का शक

मृतकों के ये हैं नाम

  • पवन कुमार (60)
  • सुधीर मंडल (70) 
  • एक साल का मासूम

ये भी पढ़ें- Delhi Election: मकान मालिकों के बाद अब दिल्ली के किरायेदारों की भी हो गई मौज, अरविंद केजरीवाल ने कर दिया बड़ा ऐलान

इसलिए नाव में सवार हुए थे 17 लोग 

पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर मौजूद है. सभी मिलकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. तेज धारा और गहराई के चलते लापता लोगों को खोजने में परेशानी होती है. नाव में सवार लोग दियारा में खेत देखने और खेती के काम के लिए जा रहे थे. लेकिन हादसे की वजह से उनकी और उनके परिवार की सुबह मातम में बदल गया. हादसे के कारण कोहराम मच गया है. हादसे में बचे लोगों को अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल बनाया जा रहा है. प्रशासन बचाव कार्य में शामिल हो गया है.

ये भी पढ़ें- BJP ने कांग्रेस को बताया- नई मुस्लिम लीग, अमित मालवीय बोले- उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ युद्ध छेड़ा; जानें वजह

जरूर पढ़ें:  इस भाजपा शासित राज्य में बढ़ी विधायकों, सीएम और मंत्रियों की सैलरी, विपक्ष ने भी बिल का किया समर्थन

Bihar
      
Advertisment