Saif Ali Khan पर हमला करने वाले आरोपी का नाम आया सामने, मुंबई पुलिस को बांग्लादेशी होने का शक

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस को शक है कि वह बांग्लादेशी हो सकता है. आरोपी ने कुबूल कर लिया है कि वह चोरी करने के इरादे से सैफ के घर में घुसा था.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Saif Ali khan Attacker Mohammad Shariful Islam Arrested Mumbai Police Bangladeshi Connection

Saif Ali khan Attacker Mohammad Shariful Islam Arrested

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने पकड़ लिया है. पुलिस ने ठाणे पश्चिम के हीरानंदानी इलाके स्थित मजदूरों के एक शिविर से छापेमारी करके उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम- मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (Mohammad Shariful Islam) है. पुलिस को शक है कि वह बांग्लादेशी है. क्योंकि उसके पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है.  

Advertisment

इस वजह से पुलिस को बांग्लादेशी होने का शक

पुलिस के मुताबिक, आरोपी सही पहचान नहीं बता रहा है. वह कोई भी नाम बताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. वह लगातार अपना नाम बदल रहा है. हालांकि, आरोपी ने थोड़ी देर पहले पुलिस को बताया कि उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (Mohammad Shariful Islam) है. पुलिस को शक है कि वह बांग्लादेश के सिलीगुड़ी के रास्ते मुंबई आया है. आरोपी के पास न तो आधार कार्ड और न ही कोई ऐसा दस्तावेज जिससे साफ हो सके कि उसगका असली नाम और उसका असली घर कहां है. 

आरोपी ने बताए अपने इतने सारे नाम 

पुलिस का कहना है वह अब तक अपने कई नाम बता चुका है. पहले उसने खुद को विजय दास बताया फिर बिजॉय दास फिर मोहम्मद इलियास. अब उसने खुद का नाम मोहम्मद शरीफुर इस्लाम बताया है. खास बात है कि आरोपी ने कुबूल कर लिया है कि वह सैफ के घर चोरी करने गया था. 

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

सैफ पर हमला करने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया था. बाद में उसने अपना फोन ऑन किया और एक कॉल करके तुरंत फिर से फोन बंद कर दिया. मार्केट और रास्ते में कहीं भी उसे सीसीटीवी दिखता था तो वह अपना चेहरा छिपा लेता था. हालांकि. पुलिस ने उसे उसके फोन से ही ट्रेस किया. पुुलिस को सीसीटीवी में जहां-जहां आरोपी दिखा, वहां-वहां मौजूद सभी नंबरों की पुलिस ने लिस्ट खंगाली. इसके बाद सबसे कॉमन नंबर के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके आरोपी को पकड़ लिया.

मुंबई के पब में काम करता था आरोपी

आरोपी पहले मुंबई में एक पब में करता था. आरोपी के अनुसार, वह पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का रहने वाला है. पुलिस थोड़ी देर में आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस आरोपी के रिमांड की मांग करेगी. 

 

Mumbai Police Saif Ali Khan actor saif ali khan
      
Advertisment