/newsnation/media/media_files/2025/01/19/F4yRRAyMrWC36oXreyNc.png)
Saif Ali khan Attacker Mohammad Shariful Islam Arrested
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने पकड़ लिया है. पुलिस ने ठाणे पश्चिम के हीरानंदानी इलाके स्थित मजदूरों के एक शिविर से छापेमारी करके उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम- मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (Mohammad Shariful Islam) है. पुलिस को शक है कि वह बांग्लादेशी है. क्योंकि उसके पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है.
इस वजह से पुलिस को बांग्लादेशी होने का शक
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सही पहचान नहीं बता रहा है. वह कोई भी नाम बताकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. वह लगातार अपना नाम बदल रहा है. हालांकि, आरोपी ने थोड़ी देर पहले पुलिस को बताया कि उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम (Mohammad Shariful Islam) है. पुलिस को शक है कि वह बांग्लादेश के सिलीगुड़ी के रास्ते मुंबई आया है. आरोपी के पास न तो आधार कार्ड और न ही कोई ऐसा दस्तावेज जिससे साफ हो सके कि उसगका असली नाम और उसका असली घर कहां है.
UPDATE | सैफ अली खान पर हमला मामला | गिरफ्तार आरोपी विजय दास (जो एक रेस्तरां में वेटर है) ने अपराध कबूल कर लिया है: मुंबई पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
(तस्वीर की पुष्टि मुंबई पुलिस ने की है) https://t.co/XqZouHrF3Tpic.twitter.com/KY2WrEk4Ff
आरोपी ने बताए अपने इतने सारे नाम
पुलिस का कहना है वह अब तक अपने कई नाम बता चुका है. पहले उसने खुद को विजय दास बताया फिर बिजॉय दास फिर मोहम्मद इलियास. अब उसने खुद का नाम मोहम्मद शरीफुर इस्लाम बताया है. खास बात है कि आरोपी ने कुबूल कर लिया है कि वह सैफ के घर चोरी करने गया था.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
सैफ पर हमला करने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर दिया था. बाद में उसने अपना फोन ऑन किया और एक कॉल करके तुरंत फिर से फोन बंद कर दिया. मार्केट और रास्ते में कहीं भी उसे सीसीटीवी दिखता था तो वह अपना चेहरा छिपा लेता था. हालांकि. पुलिस ने उसे उसके फोन से ही ट्रेस किया. पुुलिस को सीसीटीवी में जहां-जहां आरोपी दिखा, वहां-वहां मौजूद सभी नंबरों की पुलिस ने लिस्ट खंगाली. इसके बाद सबसे कॉमन नंबर के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके आरोपी को पकड़ लिया.
मुंबई के पब में काम करता था आरोपी
आरोपी पहले मुंबई में एक पब में करता था. आरोपी के अनुसार, वह पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का रहने वाला है. पुलिस थोड़ी देर में आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस आरोपी के रिमांड की मांग करेगी.