JEE-NEET के एग्‍जाम से पहले ही हारी स्‍टूडेंट्स ने ह‍िम्‍मत, 15 द‍िन में 6 लोगों ने क‍िया सुसाइड

जनवरी में 15 द‍िनों में ही 6 सुसाइड के मामले आए हैं. बता दें क‍ि आज 22 जनवरी से JEE के एग्‍जाम शुरू हुए हैं ज‍िसकी तैयारी सालों से छात्र कर रहे हैं. 

जनवरी में 15 द‍िनों में ही 6 सुसाइड के मामले आए हैं. बता दें क‍ि आज 22 जनवरी से JEE के एग्‍जाम शुरू हुए हैं ज‍िसकी तैयारी सालों से छात्र कर रहे हैं. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
kota suicide

JEE-NEET के एग्‍जाम से पहले ही हारी स्‍टूडेंट्स ने ह‍िम्‍मत, 15 द‍िन में 6 लोगों ने क‍िया सुसाइड Photograph: (Social media)

राजस्‍थान के कोटा में आज बुधवार को एक ही द‍िन में 2 कोच‍िंग स्‍टूडेंट्स ने सुसाइड कर ल‍िया. गुजरात के अहमदाबाद निवासी छात्रा अफ़सा शेख और असम के नागौन निवासी छात्र पराग ने सुसाइड कर अपनी जीवनलीला समाप्‍त कर ली.दोनों ने कमरे में फंदा लगाकर आत्‍महत्‍या की है.  जनवरी में 15 द‍िनों में ही 6 सुसाइड के मामले आए हैं. बता दें क‍ि आज 22 जनवरी से JEE के एग्‍जाम शुरू हुए हैं ज‍िसकी तैयारी सालों से छात्र कर रहे हैं. 

Advertisment

कोटा में कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज एक ही दिन में दो स्टूडेंट सुसाइड के मामलों के सामने आने पर फिर से हड़कंप मच गया. पहला मामला जवाहर नगर थाना इलाके में पुराने राजीव नगर में गुजरात के अहमदाबाद निवासी छात्रा अफ़सा शेख ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है तो दूसरा मामला भी जवाहर नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर स्थित हॉस्टल में रह रहे असम के नागौन निवासी छात्र पराग ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

नीट की कोचिंग करने 6 महीने पहले ही कोटा आई थी छात्रा

सूचना मिलते ही जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. मृतक छात्रा गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थी जो कि कोटा में जवाहर नगर थाना क्षेत्र में प्रतिक्षा रेजिडेंसी में रह रही थी. छात्रा नीट की कोचिंग करने 6 महीने पहले ही कोटा आई थी.

ये भी पढ़ें: Viral Video: श्‍मशान में रील तो कहीं रेलवे ट्रैक पर वीड‍ियो बनवा रहीं लड़क‍ियां

27 जनवरी को छात्र का होने वाला था जेईई का एग्जाम

वहीं, आत्महत्या करने वाला दूसरा स्टूडेंट पराग असम के नागौर का निवासी था जिसने भी फांसी लगाकर सुसाइड किया है. छात्र 2 साल से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. 27 जनवरी को छात्र का जेईई का एग्जाम भी था जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस उसे फंदे से उतारकर निजी अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को मुर्दाघर में रखवा दिया है और इनके परिजनों को सूचना की गई है. परिजनों के पहुंचने पर ही इन दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Viral Baba: महाकुंभ 2025 में वायरल हो रहे 'स्कॉर्पियो' से लेकर 'IIT' वाले बाबा, खास‍ियत जानकर रह जाएंगे दंग

15 द‍िन में हुए 6 सुसाइड 

गौरतलब है कि बीते 15 दिन में 6 कोचिंग स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया है जिसके चलते जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.7 जनवरी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नीरज ने जवाहर नगर क्षेत्र में अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे के कुंडे से लटक कर सुसाइड किया था. 8 जनवरी को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में अभिषेक जो एमपी के गुना का रहने वाला था. इस छात्र ने भी पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था. कोटा में रहकर जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहा था. 16 जनवरी को विज्ञान नगर थाना अभिजित गिरी जेईई की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट ने पंखे से फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया था. मृतक छात्र ओडिशा का रहने वाला था. 18 जनवरी को जेईई की तैयारी कर रहे स्टूडेंट मनन ने सुसाइड कर लिया था. बूंदी जिले के इंदरगढ़ का रहने वाला था जो अपने नाना-नानी के मकान में पिछले 3 सालों से रह रहा था. 22 जनवरी को नीट की कोचिंग छात्रा अफ्शा शेख ने सुसाइड किया जो गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली थी.22 जनवरी को जेईई का कोचिंग छात्र पराग असम के नागौर निवासी था जिसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 

ये भी पढ़ें: Kota Student Suicide: कोटा में अब 24 साल की छात्रा ने की खुदकुशी, एक महीने में 5वां स्टूडेंट सुसाइड

 

JEE Exam Rajasthan News NEET latest rajasthan news in hindi rajasthan news in hindi suicide Rajasthan news today Kota suicides kota suicide kota suicide news Kota Suicide Cases rajasthan news live JEE Rajasthan News hindi JEE Exams jee exam date Rajasthan News Updates
      
Advertisment