Viral Baba: महाकुंभ 2025 में वायरल हो रहे 'स्कॉर्पियो' से लेकर 'IIT' वाले बाबा, खास‍ियत जानकर रह जाएंगे दंग

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 में वैसे तो कई र‍िकॉर्ड बन रहे हैं लेक‍िन इस महाकुंभ में जो कुछ अनोखा है, वह वायरल भी हो रहा है. इनमें आईआईटी, कबूतर, चाबी, बोनट, कांटे, रुद्राक्ष वाले बाबा शाम‍िल हैं.

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 में वैसे तो कई र‍िकॉर्ड बन रहे हैं लेक‍िन इस महाकुंभ में जो कुछ अनोखा है, वह वायरल भी हो रहा है. इनमें आईआईटी, कबूतर, चाबी, बोनट, कांटे, रुद्राक्ष वाले बाबा शाम‍िल हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
mahakumbh 2025 viral baba

महाकुंभ 2025 में वायरल हो रहे 'स्कॉर्पियो' से लेकर 'IIT' वाले बाबा, खास‍ियत जानकर रह जाएंगे दंग Photograph: (Social Media )

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 में वैसे तो कई र‍िकॉर्ड बन रहे हैं लेक‍िन इस महाकुंभ में जो कुछ अनोखा है, वह वायरल भी हो रहा है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं महाकुंभ में हो रहे उन बाबाओं के बारे में जो अपने अनोखेपन की वजह से सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. 

Advertisment

इनमें सबसे पहला नाम है आईआईटी वाले बाबा. महाकुंभ में अभय सिंह आईआईटी वाले बाबा के रूप में मशहूर हो रहे हैं. वह जूना अखाड़े के शिविर में रहते हैं जहां बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने पहुंच रहे हैं. यह हाल तब है जब उनकी अभी दीक्षा नहीं हुई है. महाकुंभ में जाने वाला हर कोई आईआईटी वाले बाबा से म‍िलना चाहता है और उसकी स्‍टोरी जानना चाह रहा है. 

चर्चा में हैं कबूतर वाले बाबा

उसके बाद सबसे ज्‍यादा चर्चा कबूतर वाले बाबा की हो रही है. महाकुंभ में पहुंचे महंत राजापुरी जी महाराज अपने खास अंदाज के लिए वायरल हो रहे हैं. महाराज के सिर पर हमेशा एक कबूतर बैठा रहता है. इतना ही नहीं,उन्होंने शाही स्नान में भी कबूतर के साथ ही हिस्सा लिया. अभी तक तीन महाकुंभ, कबूतर के साथ कर चुके हैं.

कांटे वाले बाबा भी काफी वायरल 

कांटे वाले बाबा भी काफी वायरल हो रहे हैं. इनका दावा है कि यह पिछले करीब 40 साल से इस तरह से तपस्या कर रहे हैं. जब बाबा कांटों के बीच अपनी शैय्या लगाते हैं तो उस समय उनके आसपास भीड़ जुट जाती है. बाबा, कांटों के ब‍िस्‍तर पर ऐसे सोते हैं ज‍िसे वह नर्म गद्दे का ब‍िस्‍तर हो. 


ये भी पढ़ें: Naga Sadhus: महाकुंभ के बाद कहां जाएंगे नागा साधु, जानें इनकी साधना का रहस्य

बोनट पर बैठकर देते हैं आर्शीवाद 

इस महाकुंभ में एक और बाबा की चर्चा काफी हो रही है ज‍िनका नाम है स्कॉर्पियो वाले बाबा.सौराष्ट्र के द्वारका से महाकुंभ में पहुंचे नागा साधु कुशपुरी, स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हैं. भक्तों के बीच वह स्कॉर्पियो बाबा के रूप में मशहूर हैं. 

पहने रहते हैं 45 क‍िलो के रुद्राक्ष 

रुद्राक्ष वाले बाबा को देखकर तो हर कोई हैरान रह जाता है. महंत गीतानंद गिरी पिछले 6 साल से रुद्राक्ष धारण कर रहे हैं.महंत गीतानंद का कहना है कि उन्होंने 12 साल के लिए यह शपथ ले रखी है. अब तक जितना रुद्राक्ष उन्होंने धारण किया है, उसका कुल वजन 45 किलो बताया जाता है. 

गले में लटकाकर रखते हैं 20 क‍िलो की चाबी 

इस बार एक और अनोखे बाबा बहुत चर्चा में हैं ज‍िनका नाम है चाबी वाले बाबा. इसी तरह महाकुंभ में चाबी वाले बाबा भी काफी फेमस हैं. इनका नाम, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा है और वह यूबी के रायबरेली के रहने वाले हैं. यह अपने गले में 20 किलो से ज्यादा वजनी चाबी लटकाए रहते हैं. इसके साथ ही कई अन्य आकार-प्रकार की चाबियां रखे हुए हैं. 

ये भी पढ़ें:  IITian Baba ने खोला अपनी गर्लफ्रेंड का राज, सुनकर आपका टूट जाएगा दिल!

Viral Mahakumbh Mela 2025 Mahakumbh Mahakumbh 2025 Viral Baba Video Baba Video Mahakumbh App mahakumbh at prayagraj Mahakumbh 2025 Shahi Snan Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh 2025 Latest News Allahabad Mahakumbh mela Mahakumbh 2025 Live Updates kaante wale baba video
      
Advertisment