New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/17/lh7qPr3Po2FKOj8CKuaa.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
IITian Baba Viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स चर्चा में है, जिन्हें लोग “आईआईटियन बाबा” के नाम से पहचान रहे हैं. अपनी जिंदगी के अनुभव और संघर्षों को शेयर करते हुए, बाबा ने अपनी भावनाओं को इस कदर व्यक्त किया है कि उनका ये भी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बाबा ने इसमें अपनी जिंदगी के उस दौर के बारे में बताया जब एक ब्रेकअप ने उन्हें पूरी तरह से तोड़कर रख दिया था.
वायरल वीडियो में बाबा अपनी चार साल लंबी रिलेशनशिप के खत्म होने की बात करते हुए कहते हैं, “मैं चार साल तक रिलेशनशिप में था, लेकिन उसके बाद मैं एक ऐसे मोड़ पर आ गया, जहां से आगे का डारेक्शन समझ नहीं आया. मुझे रिश्तों को निभाने का सही तरीका ही नहीं पता था.” बाबा के शब्दों में छिपा दर्द लोगों को भावुक कर रहा है.
बाबा ने बताया कि ब्रेकअप के बाद वह मानसिक तनाव का सामना करने लगे. वह डिप्रेशन का शिकार हो गए और खुद को संभालने के लिए गलत रास्तों पर चल पड़े. “मैंने सिगरेट पीनी शुरू कर दी, दारू पीने लगा. लेकिन फिर महसूस हुआ कि इन चीजों में कुछ नहीं रखा. ये सब महज एक भ्रम है,” हालांकि, इस कठिन दौर से गुजरने के बाद बाबा ने खुद को संभाला. उन्होंने बताया कि महादेव की भक्ति ने उन्हें इस अंधकार से बाहर निकलने का रास्ता दिखाया. “अब मेरे लिए सिर्फ महादेव हैं,”
Men in true love🥹💞 pic.twitter.com/CnlQmH6yoh
— sshuklaa (@Picassaa24) January 16, 2025
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में नहीं भूलेगा कोई, बस परिवार के साथ करना होगा ये काम
आईआईटियन बाबा का यह वीडियो न केवल उनकी भावनाओं को व्यक्त करता है, बल्कि आज की युवा पीढ़ी के मानसिक स्वास्थ्य और रिलेशनशिप से जुड़े मुद्दों पर भी रोशनी डालता है. सोशल मीडिया पर बाबा के इस वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं. लोग उनकी सच्चाई और हिम्मत की सराहना कर रहे हैं. आपको बता दें कि आईआईटियन बाबा का नाम अभय सिंह है.
हाल ही में उन्होंने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसके बाद से वह वायरल हो गए हैं. उन्हें आईआईटियन बाबा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. पढ़ाई के बाद 36 लाख पैकेज वाले जॉब भी छोड़कर जीवन की खोज में निकल गए.
ये भी पढ़ें- 'कांटे वाले बाबा' करते हैं कांटे पर साधना, कुंभ से सामने आया वीडियो!