/newsnation/media/media_files/2025/01/16/4cLzf8n4aPoNtFG3nqiB.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SM)
सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े खुब वीडियो सामने आ रहे हैं. कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी हो रही है. कई बार तो वीडियो इंसान को जागरुक भी कर जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मेले में एक ग्रुप को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस ग्रुप का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मेले नहीं भूलेंगे परिजन
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेले के बीच एक ग्रुप को देखा जा सकता है. ग्रुप को एक लड़का रोकता है और कहता है, ये देखिए मेले में बचाव का एक तरीका. ये सब कोई बांधकर पुरी झुंड कहां से निकली है. इस पर बुजुर्ग शख्स बताते हैं कि हम लोग भदोहीसे आई हैं. ग्रुप को पूरी तरह से रस्सी के घेरे में रखा गया है. ग्रुप में एक नहीं बल्कि दस लोग हैं और दसों लोगों को ग्रुप के घेरे में रखा गया है ताकि एक भी ग्रुप का सदस्य मेले में छूट ना जाए. इसमें कोई शक नहीं है कि महाकुंभ में इतनी भीड़ होती है कि पलक झपकते ही इंसान भीड़ में अपनों से घुम हो जाते हैं.
Indians are cute pic.twitter.com/PQYCSNAoyr
— Kreately.in (@KreatelyMedia) January 15, 2025
ये भी पढ़ें- "रोज गौ मूत्र पीता हूं..." जब शख्स ने खोला अपनी बॉडी बनाने का राज!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये काफी शानदार आइडिया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब आप कुछ भी कहिए, ये वाला जुगाड़ सभी को अपनाना चाहिए. खासतौर पर जो व्यक्ति गांव से आ रहे हैं, उन्हें तो बिल्कुल करना चाहिए. वीडियो पर कई लोगों अपनी-अपनी राय भी दी है. एक एक्स यूजर ने लिखा, इसे कहते हैं स्मार्ट वर्क. एक यूजर ने लिखा कि भूलने की स्थिति में हमेशा पुलिस की मदद लें.
ये भी पढ़ें- "98 विद्वान बिहार के हैं..." जब आचार्य कैलाशानंद गिरि जी महाराज कही ऐसी बात!