/newsnation/media/media_files/2025/01/16/j1fh5MDxEvQtYtMNDMWg.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल को सुकून मिलता है. आज हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आचार्य कैलाशानंद गिरि जी महाराज नजर आ रहे हैं. वो वीडियो में ऐसी बातें कहते हैं, जिसके बाद बिहार के लोग जमकर वीडियो वायरल कर रहे हैं.
बिहार में हैं सबसे ज्यादा विद्वान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कहीं पर प्रवचन दे रहे होते हैं. इस दौरान वो बिहार को लेकर एक ऐसी बात कहते हैं, जिसे सुनने के बाद, अगर आप बिहार से होंगे तो गदगद हो जाएंगे. महाराज कहते हैं कि बनारस में अगर 100 विद्वान हैं तो उसमें 98 विद्वान बिहार के हैं. वो आगे कहते हैं कि हमने एक से पूछा क्यों?
इस पर उसने जवाब दिया कि बिहार वीरभूमि के साथ-साथ बिहार ज्ञानियों की भूमि है क्योंकि गंगा के तट के निवासी जो लोग हैं. यहां अनेका-अनेक का धर्मस्थली है. जैन धर्म का हो, बौद्ध धर्म का हो और सनातन का तो है ही. हालांकि, ये जानकारी नहीं पाई है कि ये वीडियो कहां और कब का है.
बनारस में यदि 100 विद्वान है...तो उसमें 98 विद्वान बिहार के हैं🙏❤️ pic.twitter.com/h3zAYbqtzO
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) January 15, 2025
ये भी पढ़ें- टेंशन मत लीजिए प्लीज...' हादसा हुआ तो महिला ने दिखाई दरियादिली
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ज्यादा विद्वान होने के कारण ही बिहार की ऐसी हालत है. एक यूजर ने लिखा कि महाराज की बातें सुनकर दिल गदगद हो गया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लेकिन इन विद्वानों की सबसे ज्यादा जरुरत बिहार को ही है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि बनारस बिहार का एक्सटेंड भोजपुरी पूर्वांचल इलाका है. वीडिय पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- शंकर बड़ा या मां...जब संत ने खोली इंसानों की आंखें, वायरल हो रहा है वीडियो