/newsnation/media/media_files/2025/01/16/zAQBEHPNdy1Ad3Lz1bM3.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक साधु ऐसी बात कहते हैं, जिसे सुनने के बाद आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
साधु ने खोल दी इंसानों की आंखें
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक साधु सवाल करते हैं कि शंकर बड़ा या मां, इस पर वीडियो बना रहा युवक कहता है, शंकर. साधु कहता है कि एक बार फिर से आप सोच लो. अगली बार जब युवक जवाब देता है तो एकदम उलट होता है और वो कहता है कि मां. इस जवाब को देते ही साधु कहते हैं, ये तुमने सही बात कही है.
साधु बताते हैं कि अगर तुम यहां मर जाओगे तो पहले रोते-बिलखते तुम्हारे मां-बाप आएंगे. उनके सीने में दर्द होगा. वो रोने लगेंगी. शिव भी आएंगे लेकिन दूसरे नंबर. साधु ये बताने की कोशिश करते हैं कि कैसे मां का महत्व हम सभी के जीवन में है. इस वीडियो ने हर इंसान को एक बार सोचने के लिए मजबूर किया है.
ये भी पढ़ें- टेंशन मत लीजिए प्लीज...' हादसा हुआ तो महिला ने दिखाई दरियादिली
मां से बढ़कर कोई नहीं
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. इस खबर को लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग तो अपनी मां को वृद्धाआश्रम में भेज रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि महात्मा को नमन करता हूं, उन्होंने ये बताया कि मां आपके लिए सबसे ज्यादा अनमोल है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि हम तो अपने माता-पिता को ही भगवान मानते हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.
Maa ke samne bhagwan bhi chhote hain pic.twitter.com/lDk3clxsWO
— Vishal (@VishalMalvi_) January 15, 2025
ये भी पढ़ें- कैब लेट होने पर गुस्साई महिला ने ड्राइवर के चेहरे पर थूका, फिर दी गालियां, वीडियो हुआ वायरल