/newsnation/media/media_files/2025/01/15/QlERnFhmahJe1yA8pTXL.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला से एक्सीडेंट हो जाता है. सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला को देख हर कोई हैरान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लग्जरी कार के पीछे से एक कार रुकी हुई है. वीडियो को देख नजारा को भांप कर बताया जा सकता है कि ये एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें पीछे वाला कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात है कि रोड-रोज की घटनाओं में लोग अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं होते हैं. एक्सीडेंट के दौरान लोग एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं, लेकिन यहां तो सीन पूरा उलटा है.
महिला परेशान दिखती है और कहती है, आप परेशान मत होइए. मैं पेमेंट कर दूंगी. इस दौरान वो अपने पति को कॉल मिलती है. घटना के बारे में बताती है. महिला काफी सहज भाव से अपनी गलती स्वीकार करती है. महिला की आवाज में दिखाता है कि गलती करने के बाद कितने अदब से पेश आई, जो सामान्यतौर पर देखने को नहीं मिलता है. ये घटना दिल्ली-एनसीआर का बताया जा रहा है.
कितना अच्छे से बोल रही है संस्कार दिख रहे है ऐसी महिला से चिढ़ कर कोई बात नहीं कर सकता....!!
— Vakil Sahab (@Vakil_sahab029) January 14, 2025
पहली बार ऐसी लड़की देख रहा हूं जो अपनी गलती को स्वीकार रही है, respect women....🙏 pic.twitter.com/gerwnXEnMN
महिला की तारीफ हर किसी ने की
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है, इस धरती पर ऐसी भी महिलाएं बची हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि जब आपको अच्छे संस्कार मिले हैं तो आप ऐसी गलती नहीं कर सकते हैं.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि बड़प्पन तो यही होता है, जो अपनी गलती को स्वीकार करता है. वीडियो पर कई लोगों ने महिला की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि आवाज से साफ पता चलता है, महिला कितनी काइंड नेचर की है.
ये भी पढ़ें- मणिकर्णिका घाट पर दिखे बिल गेट्स, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल!