New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/15/8aB9XT6nFIJN5yZV5Frv.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वे एक मंदिर की बालकनी से श्मशान घाट का दृश्य देख रहे हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब का है और साथ ही ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो बिग गेट्स हैं, या उनकी तरह दिखने वाला कोई विदेशी नागरिक.
बता दें कि बिल गेट्स का भारत के प्रति विशेष लगाव है, और वे समय-समय पर यहां की संस्कृति और विविधता का अनुभव करने आते हैं. उनकी यह यात्रा भी संभवतः भारतीय संस्कृति के प्रति उनके आकर्षण का हिस्सा है. मणिकर्णिका घाट वाराणसी का एक प्रमुख श्मशान घाट है, जहां हिंदू धर्म के अनुयायी अंतिम संस्कार करते हैं. यह स्थान आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है.
इससे पहले भी बिल गेट्स की भारत यात्रा के दौरान विभिन्न गतिविधियों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. उदाहरण के लिए, उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ मिलकर खिचड़ी बनाई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुआ था. इसके अलावा, वे नागपुर की प्रसिद्ध ‘डॉली की टपरी’ पर चाय पीते हुए भी नजर आए थे, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
World's richest man Bill Gates comes under the divine shelter of Baba Kashi Vishwanath 🕉️🙏🏻 pic.twitter.com/l3hyFTknDI
— Voice of Hindus (@Warlock_Shubh) January 14, 2025
ये भी पढें- चिता से शख्स उठकर मांगने लगा खाना, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!
बिल गेट्स की इन गतिविधियों से यह स्पष्ट होता है कि वे भारतीय संस्कृति और समाज के विभिन्न पहलुओं में गहरी रुचि रखते हैं. उनकी यह यात्रा भी संभवतः इसी रुचि का हिस्सा है, जहां वे वाराणसी की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव कर रहे हैं. हालांकि, मणिकर्णिका घाट पर उनकी उपस्थिति के वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है, और यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब का है. फिर भी, सोशल मीडिया पर यह वीडियो व्यापक रूप से शेयर किया जा रहा है, और लोग इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- तो ये है महाकुंभ के वायरल आईआईटी बाबा की कहानी, जानकर हो जाएंगे हैरान!