New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/15/Yd02sGgtaVoxSBPOICN9.jpg)
वायरल आईआईटी बाबा वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल आईआईटी बाबा वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में एक अनोखी शख्सियत ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. यह शख्स कोई आम इंसान नहीं हैं. इस शख्स का नाम अभय सिंह है, जिन्हें लोग ‘आईआईटियन बाबा’ के नाम से पुकारते हैं. अभय सिंह ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है, लेकिन उन्होंने विज्ञान और तकनीक की दुनिया को छोड़कर आध्यात्मिकता की राह चुनी है.
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में जन्मे अभय सिंह ने आईआईटी बॉम्बे में चार वर्षों तक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसके बाद, उन्होंने आर्ट के क्षेत्र में रुचि विकसित की और डिजाइन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की. अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने जीवन के अर्थ को समझने के लिए दर्शनशास्त्र के पाठ्यक्रम भी लिए, जिसमें पोस्ट मॉडर्निज्म, सुकरात, और प्लेटो जैसे विषय शामिल थे.
अभय सिंह का कहना है कि उन्होंने जीवन के गहरे अर्थ की खोज में यह मार्ग अपनाया. उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उन्होंने फोटोग्राफी में रुचि ली और यात्रा फोटोग्राफी में पेशेवर कोर्स किया, जिससे उनके जीवन के प्रति नजरिया बदल गया. इसके बाद उन्होंने एक कोचिंग सेंटर में भौतिकी पढ़ाना शुरू किया, लेकिन आखिरी उन्हें महसूस हुआ कि उनकी सच्ची तृप्ति आध्यात्मिकता में है.
महाकुंभ मेले में उनकी उपस्थिति ने लोगों के बीच जिज्ञासा और प्रशंसा उत्पन्न की है. सोशल मीडिया पर उनके इंटरव्यू और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जहां लोग उनके इस निर्णय की सराहना कर रहे हैं कि उन्होंने धन के बजाय ज्ञान की खोज को प्राथमिकता दी. उनका मानना है कि “सब कुछ शिव है. सत्य शिव है, और शिव सुंदर है.”
ये भी पढ़ें- बाबा के दर्शन करते ही कुत्ता तुरंत हो जाता है स्वस्थ, वायरल हो रहा है वीडियो!
यही नहीं बाबा के पढ़ाई के दौरान कैसे दिखते थे, वो भी तस्वीरें सामने आई हैं, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस फोटोज में वो अपने दोस्तों के साथ हैं, जिनके साथ आईआईटी बॉम्बे में पढाई की थी. हालांकि, न्यूज नेशन पुरी तरह से इन तस्वीरों को पुष्टि नहीं कर रहा है. सोशल मीडिया ये तस्वीरें आईआईटियन बाबा का बताकर शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में आई सबसे खूबसूरत साध्वी, वायरल हो रहा है वीडियो