Advertisment

महाकुंभ में आई सबसे खूबसूरत साध्‍वी, वायरल हो रहा है वीडियो

Mahakumbh 2025: एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक साध्‍वी नजर आ रही हैं। साध्वी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि ये महाकुंभ में आई सबसे खूबसूरत साध्वी हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
most beautiful Sadhvi viral video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

Advertisment

Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया की दुनिया महाकुंभ से जुड़े काफी वीडियो सामने आ रहे हैं. कुछ वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी हो रही है. कई बार तो चौंकाने वाले वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक साध्वी को देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर साध्वी का ये वीडियो छाया हुआ है. 

महांकुभ से सुंदर साध्वी का वीडियो वायरल 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि साध्वी से एक यूट्यूबर पूछ रही होती हैं. आप कहां से आई हैं? इस पर साध्वी जवाब देते हुए कहती हैं कि मैं उत्तराखंड से आई हूं. वो अपने गुरु जी का नाम बताती हैं. यूट्यूबर पूछती है कि आप इतनी सुंदर हैं कि कभी आपका ऐसा मन नहीं करा कि साध्वी जीव छोड़कर.

इस साध्वी जवाब देते हुए कहती हैं कि मुझे जो करना था, वो छोड़कर मैंने ये वेश धारण किया है. वो आगे पूछती हैं कि आपने ऐसा क्यों किया? साध्वी जवाब देते हुए कहती है कि सिर्फ सुकून के लिए. महिला यूट्यूबर उम्र पूछती है कि आपकी उम्र कितनी है तो वो बताती है, 30 की हूं. वो आगे कहती है कि मैंने पिछले दो साल से साध्वी जीवन धारण किया. 

ये भी पढ़ें- यूट्यूबर के सवाल से भड़के बाबा, चिमटे से युवक की लगा दी क्लास!

 वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

इंटरनेट वर्ल्ड में ये वीडियो छाया हुआ है, हर कोई साध्वी की तारीफ कर रहा है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आखिर में सभी को सुकून ही चाहिए तो साध्वी को शायद ये समझ में आ गया होगा कि यही जिंदगी. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ये वीडियो देखने को मिला नहीं तो आज के युवा डांस करने में ही परेशान हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सच में ये साध्वी बिल्कुल सरस्वती मां की तरह लग रही हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि दीदी को देख दिल में जगह हो गया है, कोई तो है जो सनातम को मजबूत कर रहा है. 

ये भी पढ़ें- प्रयागराज जा रही ट्रेनों पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री, सामने आया ये वीडियो!

 

Mahakumbh Mahakumbh 2025 Mahakumbh viral video Mahakumbh video
Advertisment
Advertisment
Advertisment