/newsnation/media/media_files/2025/01/13/dAOPONUWcPikm2ciYZ6j.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेला आज से (13 जनवरी) शुरू हो गया है. इस महाकुंभ मेले के लिए देश-दुनिया से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस दौरान रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों के जरिए आ रहे हैं. इन सबके बीच कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक यात्री बताता है कि यात्रा के दौरान उस पर अटैक किया गया है. सोशल मीडिया पर यात्रियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्रेनों के ऊपर पत्थराव
वायरल वीडियो में यात्री बता रहा है कि वह सूरत उदना से आ रहा है, इसी दौरान असामाजिक समूहों ने ट्रेनों पर पथराव शुरू कर दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उस ट्रेन की एसी बोगी की खिड़की टूटी हुई है. शख्स आगे बताता है कि जलगांव से जैसे ही ट्रेन आगे निकली तो कुछ लोगों ने पत्थर मारा है. शख्स कहता है कि रेलवे मीनिस्टर जी, मैं प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी आग्रह करता हूं कि हमे सुरक्षा प्रधान किया जाए.
Multiple coaches were attacked.. Passengers are claiming that it was a targeted attack because the train was going to Mahakumbh.. https://t.co/FEMTBkOqL6pic.twitter.com/Zqe6Mavi7x
— Mr Sinha (@MrSinha_) January 12, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री इस घटना से डरे हुए हैं. वहीं दूसरी घटना से इसी ट्रेन के दूसरे कोच में देखने को मिला है. जहां देखा जा सकता है कि ट्रेन की खिड़की टूटी हुई है. वो शख्स कहता है कि ये घटना दिनदहाड़े हुआ है.
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि हम समझ सकते हैं, ये काम किन लोगों का होगा? एक यूजर ने लिखा कि वे कभी नहीं सुधरेंगे! समस्या उनकी मानसिकता और पूरे समुदाय के साथ है. इसलिए भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए और इन शांतिपूर्ण लोगों को भारत से निष्कासित कर दिया जाना चाहिए.
सनातन धर्म से नफरत करने वालों के लिए इस देश में कोई जगह नहीं. वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि इस पर पुलिस सख्त एक्शन लेने की जरुरत है नहीं तो ये काफी खतरनाक साबित हो सकता है. आप ये समझिए, जो यात्री स्लीपर क्लास में यात्रा कर रहा होगा तो क्या हो सकता है?
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर के सवाल से भड़के बाबा, चिमटे से युवक की लगा दी क्लास!