/newsnation/media/media_files/2025/01/13/DWEkmDfUp7WkPKISpqMp.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आज से यानी 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू हो गया है. ऐसे में महाकुंभनगरी से कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आने लगे हैं. कुछ वीडियो ऐसे हैं, जो दिल को सुकून दे रहे हैं तो कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाबा एक यूट्यबूर को लखेदकर मारते हैं. सोशल मीडिया पर बाबा और यूट्यूबर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
बाबा ने कर दी जमकर कर दी पिटाई
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाबा हैं जो प्रयागराज महाकुंभ मेले में आए हैं. बाबा अद्भुत हैं क्योंकि उन्होंने पिछले 9 वर्षों से एक हाथ उठाया हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा अपना हाथ नीचे नहीं कर रहे हैं. बाबा की नाखूनें काफी बड़ी-बड़ी है, जो सामान्य लोगों को बिल्कुल नहीं होता है.
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को प्रसाद वितरण किया गया🤣🤓
— Gagan Pratap 🇮🇳 (@GaganPratapMath) January 13, 2025
साढ़े तीन चिमटे का प्रसाद🤣🤣🤣 pic.twitter.com/gMPqRUbXUR
इस दौरान बाबा से एक यूट्यूबर सवाल करता है तो बाबा जवाब देते हैं. यूट्यूबर बाब से सवाल करता है कि आप कबसे संयासी संप्रदाय में शामिल हुए. इस पर बाबा कहते हैं कि बचपन से ही है. यूट्यूबर आगे पूछता है कि महाराज जी आप कौन सा भजन करते हैं. इस सवाल से बाबा भड़क जाते हैं और अपने लोहे के चिमटे से मारने लगते हैं. ये देख यूट्यूबर अपनी जान बचाकर भागता है.
वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आप देखिएगा, यूट्यूबर रीच पाने के लिए महाकुंभ में सारी हदें पार कर देंगे. एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है, बाबा ने सही किया है. एक यूजर ने लिखा कि क्या बेतूका सवाल है, ये आखिर कौन पूछता है कि आप भजन करते हैं? एक यूजर ने लिखा कि आप रुक जाइए, अभी तो एक ही वीडियो सामने आया है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बुजुर्ग कपल का डांस, पुष्पा के गाने पर दिखाया कमाल का अंदाज