/newsnation/media/media_files/2025/01/10/pmlXaSsbn1VvoEFJnlkz.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
आज के समय में सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो में कभी कोई मनोरंजन करता है तो कभी कोई अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. यह वीडियो एक बुजुर्ग कपल का है, जो मशहूर फिल्म पुष्पा के गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.
दादा और दादी ने लगाया आग
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बुजुर्ग दंपति पूरे जोश और उत्साह के साथ नाच रहा है. महिला ने साड़ी पहन रखी है, जबकि पुरुष ने कुर्ता-पायजामा पहना है. दोनों के चेहरे पर मुस्कान और डांस मूव्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. खास बात यह है कि उनकी उम्र के बावजूद उनकी एनर्जी और तालमेल देखते ही बनता है.
ये भी पढ़ें- स्क्विड गेम के खिलाड़ियों की ड्रेस में दिखे भारत के दिग्गज नेता, वायरल हुआ AI वीडियो!
सोशल मीडिया पर है वायरल वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. कई लोग इस कपल की तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “उम्र केवल एक संख्या है. यह कपल हमें जीने का सही तरीका सिखा रहा है.”
वहीं, दूसरे ने लिखा, “इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया.”इस वीडियो से यह साफ है कि खुशी और उत्साह के लिए उम्र कभी बाधा नहीं बनती. यह बुजुर्ग कपल उन सभी के लिए प्रेरणा है, जो मानते हैं कि बढ़ती उम्र के साथ जिंदगी का आनंद लेना मुश्किल हो जाता है. पुष्पा फिल्म का गाना, जिस पर उन्होंने डांस किया, पहले से ही लोगों के बीच लोकप्रिय है, लेकिन इस कपल ने इसे और खास बना दिया.
ये भी पढ़ें- सांप के साथ युवक ने किया खतरनाक स्टंट, फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन!