/newsnation/media/media_files/2025/01/10/4Gemet3ODsmOtRo1BcSw.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद शरीर कांप जाता है. कई बार तो वीडियो इंसान को झकझोर देता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयरो करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद इंसान सोचने पर मजबूर हो जाएगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को सांप के साथ स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर सांप और शख्स का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
युवक और सांप के साथ स्टंट
वायरल वीडियो में देख जा सकता है कि एक युवक सांप के पीछे से जंप करने की तैयारी कर रहा है. युवक को पता नहीं है कि जंप करने के बाद क्या होगा? युवक अपनी जंप की तैयारी करता है और सांप के पीछे जंप करता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप के पीछे जैसे ही युवक गिरता है, सांप अपने टेल से युवक के ऊपर अटैक करता है.
हालांकि, युवक को सांप की अटैक चोट आती है या नहीं ये स्पष्ट नहीं पाया है लेकिन युवक वीडियो में आगे दिखता है, सांप के अटैक से उसके चेहरे पर खून आ गई है. न्यूज नेशन इस तरह के स्टंट को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करता है. अगर आप इस तरह के वीडियो को देख प्रेरित होते हैं तो बिल्कुल भी ऐसा स्टंट नहीं करिएगा.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख देख लोगों ने देख लिया है और वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने एक ही सवाल पूछा है, आखिर क्यों? एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में इंसान वायरल होने के लिए जान दे सकता है, इसमें कोई शक नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि इस स्टंट को करके क्या खुशी मिली? एक यूजर ने लिखा कि क्या इस स्टंट को करने पर भारी प्राइस मनी था? एक यूजर ने लिखा कि भाई सच में ये खतरनाक लड़का है. वीडियो पर कई लोगों ने युवक को ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि इस लड़को अवार्ड देने चाहिए, क्या वीरता का काम किया है.
ये भी पढ़ें- बकरी की तरह शेर को दिया हाक, गुजरात के गार्ड ने किया दुनिया को हैरान!