/newsnation/media/media_files/2025/01/10/OwGI4yfqsS0AWfAQGH6N.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
क्या आपने स्क्विड गेम सीरीज देखी है? अगर आपने देखी है तो आज हम आपको कुछ ऐसा दिखाने वाले हैं, जिसे देखने के बाद आप इंडिया के पॉलिटिकल स्क्विड गेम एंट्री कर जाएंगे. दरअसल, हाल ही में स्क्विड गेम का सीजन 2 आया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर स्क्विड गेम से जुड़े मजेदार वीडियो, फोटो और मीम्स भी खूब देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिला जिसमें भारत के सभी दिग्गज नेता स्क्विड गेम के कॉस्टयूम नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
स्क्विड गेम का फिवर
वायरल वीडियो वीडियो में सबसे पहले, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह स्क्विड गेम के खिलाड़ियों के कॉस्टयूम में दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी नजर आ रहे हैं. संसद में राहुल गांधी को स्पिच देते हैं. फिर एंट्री होती है, देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण दोनों के साथ आ रहे होते हैं. वहीं, हमेशा की तरह पीएम मोदी संसद में तहाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीएम मोदी के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान साथ आ रहे होते हैं. वहीं, सासंद प्रियंका गांधी भी दिखाई देती हैं. वीडियो में बारी-बारी देखा जा सकता है कि सभी नेता आ रहे होते हैं.
ये भी पढ़ें- "तुमने बोला है 6 हजार रुपये..." जब शख्स की रशियन पत्नी के साथ हुई शर्मनाक हरकत की
स्क्विड गेम के सूत्रधार ने दिया सभी को चौंका
आखिर में उस शख्स की एंट्री होती है, जो पूरे स्क्विड गेम का सूत्रधार होता है. यानी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला स्क्विड गेम के मेन कैरक्टर के कॉस्टयूम में नजर आते हैं. ये वीडियो एआई के जरिए बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.
wait for Om Birla ji😄 pic.twitter.com/OSiAMgWNMw
— खुरपेंच (@khurpenchh) January 10, 2025
एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि सच में एक दिन के लिए रियल में ऐसा ड्रेस सभी पहनकर सदन में आ जाए तो क्या कमाल होगा. एक यूजर ने लिखा कि इस सीरीज को ओम बिरला जी जीत लेते हैं. वो काफी शानदर लग रहे हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- "टेलीप्रॉम्प्टर एक्टर..." क्या सच में अक्षय कुमार करते हैं फिल्मों में ऐसा काम?