"टेलीप्रॉम्प्टर एक्टर..." क्या सच में अक्षय कुमार करते हैं फिल्मों में ऐसा काम?

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि अक्षय अपने फिल्मों में स्क्रिप्ट टेलीप्रॉम्प्टर के सहारे पढ़ते हैं.

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि अक्षय अपने फिल्मों में स्क्रिप्ट टेलीप्रॉम्प्टर के सहारे पढ़ते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
teleprompter akshay kumar viral video

वायरल वीडियो Photograph: (instagram/theanurags)

क्या अक्षय कुमार अपने फिल्मों में टेलीप्रॉम्पटर का यूज करते हैं? ऐसा हम नहीं बल्कि एक वायरल वीडियो में युवक दावा कर रहा है. युवक दावा किया है कि अक्षय कुमार को डायलॉग याद नहीं रहता है तो वो अपनी स्क्रिप्ट पढ़ते हैं और बोलते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद ये चर्चा का विषय बन गया है. वीएफएक्स आर्टिस्ट और वीडियो क्रिएटर अनुज सालगांवकर ने अक्षय कुमार की फिल्म “सरफिरा” के एक सीन का वीडियो शेयर करते हुए यह दावा किया. उन्होंने वीडियो पर “टेलीप्रॉम्प्टर एक्टर” का मैसेज लिखा और अपनी मजेदार कमेंट भी कैप्शन में जोड़ी.

Advertisment

क्या सच में अक्षय कुमार पढ़ रहे हैं टेलीप्रॉम्प्टर? 

वीडियो में अनुज ने एक्टर की कुछ हरकतों को लेकर दावा किया कि अक्षय कुमार अपनी लाइन्स पढ़ने के लिए टेलीप्रॉम्प्टर का सहारा ले रहे थे. वीडियो में पहले सीन में जहां अक्षय कुमार एक अन्य व्यक्ति के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, अनुज ने बताया कि अभिनेता बार-बार एक साइड में देख रहे थे. उनके अनुसार, यह व्यवहार टेलीप्रॉम्प्टर से डायलॉग पढ़ने जैसा था.

दूसरे सीन में दिखी सेम हरकत

दूसरे सीन में, जो कि एक इमोशनल सीन था, अनुज ने फिर से यही दावा किया. उन्होंने कहा कि अक्षय कुमार अपने को-स्टार की आंखों में देखने के बजाय लगातार किसी और दिशा में देख रहे थे. अनुज ने इसे इस बात का संकेत बताया कि अभिनेता डायलॉग्स पढ़ रहे थे. हालांकि, इस दावे पर अक्षय कुमार या उनकी टीम की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बॉलीवुड फिल्मों में अक्सर शूटिंग प्रक्रिया में अलग-अलग तकनीकों का इस्तेमाल होता है, लेकिन टेलीप्रॉम्प्टर को लकेर कुछ जानकारी नहीं है. 

वीडियो देख लोगों कैसे किया रिएक्ट? 

अक्षय कुमार जैसे अनुभवी अभिनेता पर इस तरह का आरोप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. कुछ फैंस इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे गंभीरता से ले रहे हैं. अनुज का वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. देखना होगा कि क्या अक्षय कुमार इस विषय पर कोई सफाई देते हैं या यह मामला केवल एक फैन की मजेदार ऑब्जर्वेशन तक ही सीमित रह जाता है.

ये भी पढ़ें- युवती ने अपने हॉट डांस से इंटरनेट का पारा किया हाई, वायरल हो रहा है वीडियो!

Viral Video akshay-kumar bollywood viral news in hindi Teleprompter Akshay kumar Viral Video
      
Advertisment