/newsnation/media/media_files/2025/01/09/X1xVs6tJdmbNDR1p8k2r.jpg)
गर्ल हॉट डांस वीडियो वायरल Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Girl Hot Dance Video Viral: सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो खुब देखने को मिलते रहते हैं. कई बार डांस के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ डांस वीडियो तो लोगों को सोचने पर इंसान को मजबूर कर देता है. हम आपके साथ एक डांस का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसके बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक डांस का वीडियो सामने आया है, जिसमें युवती इस तरह से डांस करती है, जिसे देखने के बाद हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर युवती का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
युवती के डांस स्किल्स ने बनाया दिया दीवाना
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती इंडियन म्यूजिक पर डांस कर रही होती है. युवती की आउटफिट में अपने आप में कमाल है, जो डांस को अट्रैक्टिव बना रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती देवरा फिल्म के गाने पर डांस कर रही होती है. इस गाने पर जान्हवी कपूर और एन टी रामा राव जूनियर के साथ डांस किया था, जो लोगों को खुब पसंद आया था. युवती का ये डांस वीडियो अपने आप में प्यार में है. युवती के डांस स्किल्स काफी रोचक है, डांस के हर स्टेप्स वाकई कमाल का है. आपको युवती का ये डांस कैसा लगा?
— ً (@pixreload) January 8, 2025
ये भी पढ़ें- युवती ने अपने डांस से हिला दिया पूरा सिस्टम, तेजी से हो रहा है वायरल!
डांस वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक डांस वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. डांस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे-ऐसे डांस वीडियो देखने को मिलते हैं, जो सच में सीधे दर्शकों के दिल पर अटै करते हैं.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि जान्हवी कपूर से भी अच्छा किया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मैं तो बोल रहा हूं, देवरा पार्ट 2 में इस युवती को लेलो. जान्हवी से भी बेहतरीन डांस कर रही है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि युवती ने कमाल का डांस किया है और जिस तरह से किया है, वो कम ही लोग कर पाएंगे. वीडियो पर हर किसी ने युवती की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें- "भाभी का डांस खतरनाक होता है..." जब किया कुछ ऐसा DANCE