/newsnation/media/media_files/2025/01/08/d6SvpDY3ugWtCH2OJAny.jpg)
भाभी का डांस वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Viral Women Dance Video: सोशल मीडिया की दुनिया में डांस के वीडियो खुब देखने को मिलते रहते हैं. कई बार डांस के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिन बन जाता है. कुछ डांस वीडियो ऐसे होते हैं, जो वाकई में दिल को सुकून दिलाने वाले होते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही डांस वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको महिला के डांस का दीवाना हो जाएंगे. दरअसल, एक महिला के डांस का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला अपने डांस से सोशल मीडिया का माहौल गर्म कर दिया है.
डांस ऐसा कि बदल पूरा माहौल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि साड़ी पहने हुए महिला इस तरह से डांस कर रही है, जो वाकई में दिल को छू लेने वाला है. महिला के डांस स्टेप्स तो जहर के सामान है. महिला अपने कातिलाना डांस से लोगों के ऊपर कहर बरपा रही है. महिला जिस गाने पर डांस कर रही है, वो एक अरबी गाना है और अरबी गाने पर महिला का डांस तो अपने आप में काबिले तारीफ है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि महिला साड़ी पर इतना बेहतर और आराम से डांस कर पा रही है.
Arabic Songs are lit 😍 pic.twitter.com/8v6VmnYemf
— Baba MaChuvera 💫 Parody of Parody (@indian_armada) January 6, 2025
ये भी पढ़ें- युवती ने अपने डांस से हिला दिया पूरा सिस्टम, तेजी से हो रहा है वायरल!
महिला के डांस देख लोगो हुए फैंस
इस डांस वीडियो को एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर डांस का छाया हुआ है. वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है. डांस वीडियो पर कमेंट भी आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि इस तरह से डांस तो करना काफी मुश्किल है. क्या आपने शानदार डांस किया है. एक एक्स यूजर ने लिका कि वाकई में भाभी के डांस ने तापमान बढ़ा दिया है.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि सर्दी के मौसम में इस डांस ने सोशल मीडिया पर गर्म माहौल बनाया है, आपको इसके लिए शुक्रिया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाभियों का डांस खतरनाक ही होता है. वीडियो पर कई लोगों ने महिला के डांस की तारीफ की है. एक एक्स यूजर ने मजाक में लिखा कि इस तरह के डांस केे लिए एक जमाने में राजा-महाराजा पैसे दिए करते थे लेकिन आज तो फ्री में देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- "ये मेरा बंदा है...." जब युवती अपने प्यार को बचाने के लिए मारपीट करने पर उतर गई!