/newsnation/media/media_files/2025/01/08/q141uCzr3IhjLq8b4CSP.jpg)
वायरल गर्ल्स फाइट वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो देखने के बाद अपने ही आंखों पर विश्वास नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअशल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लव का ट्राई एंगल देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर इन युवक और युवतियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
एक युवक के चक्कर में दो युवतियों को ड्रामा
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक दो युवतियों के बीच में घिरा हुआ है. एक युवती दूसरी युवती और युवक को खींचकर थप्पड़ मारती है. थप्पड़ मारने वाली युवती पूछती है कि तुम क्यों आई इसके साथ? इस पर युवती कहती है कि मैंने क्या किया? गुस्से में युवती कहती है कि तुझे नहीं पता है, ये मेरा बंदा है.
युवती कहती है कि मेरे को क्या पता था कि ये तेरा बंदा है. इसने बोला कि मेरा ब्रेकअप हो गया है. ये सुनते ही युवती भड़क जाती है औऱ गुस्से से कहती है कि तू क्यों बोला है? युवक कहता है कि पता है तेरे को. आगे युवती गुस्से में कहता है कि तेरे को पता नहीं था कि मेरे साथ ये घूमता है. युवती आगे कहती है कि यहां से चली जा, अगर कभी साथ में देख लिया तो मुंह तोड़ दूंगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती अपना बैग लेती है औऱ चली जाती है. वीडियो को देख कह सकते हैं कि ये स्कूल का मामला है.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड का बर्थडे, एक नहीं 12 गाड़ियों के साथ निकला काफिला, फिर ऐसे से किया सेलिब्रेट!
लोगों ने लिए जमकर मजे
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखे को मिल सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि बाबा सच में ये वीडियो तो बवाल कराने वाला है. एक यूजर ने लिखा कि ये युवक कितना किस्मत वाला है, इसके लिए लड़कियां लड़ाई कर रही है. वीडियो पर कई लोगों ने फनी रिएक्शन दिए हैं.
ये भी पढ़ें- बच्चे ने अपने डांस से फूड कोर्ट में करा दिया बवाल, सभी कर्मचारी छोड़ करने लगे ये काम!