बच्चे ने अपने डांस से फूड कोर्ट में करा दिया बवाल, सभी कर्मचारी छोड़ करने लगे ये काम!

Viral kids Dance Video: एक बच्चे ने अपने डांस से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. बच्चा का ऐसा डांस है कि देख हर कोई उसकी तारीफ कर रही है. बच्चे का डांस देख तमन्ना भाटिया भी तारीफ कर सकती हैं.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Viral kids Dance Video

वायरल किड्स डांस वीडियो Photograph: (X)

Viral kids Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस वीडियो खुब देखने को मिलते रहते हैं. कुछ डांस वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो डांस वीडियो देख इंसान को सोचने पर मजबूर हो जाता है. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही डांस का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ जाएगी. दरअसल, एक बच्चे का डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है. इस बच्चे के वीडियो देखने के बाद हर किसी ने तारीफ की है. 

Advertisment

तमन्ना भी करेंगी डांस की तारीफ

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मॉल के बच्चा डांस कर रहा है. बच्चा फूड टेबल के ऊपर डांस स्टार्ट करता है. बच्चा डांस जैसे ही स्टार्ट करता है, देखते ही देखते वहां पर भीड़ लग जाती है. वहां पर काम करने वाले कर्मचारी हो या आए हुए लोग, सभी वीडियो बनाने लग जाते हैं. बच्चा एकदम अपने डांस से लोगों को दीवाना बना देता है.

वहां पर बच्चे का डांस देख लोग ताली बजाने पर मजबूर हो जाते हैं. बच्चा हाल ही में फिल्म स्त्री 2 के गाना आज की रात पर डांस कर रहा होता है. बच्चा एकमद तमन्ना भाटिया को कॉपी कर रहा है. इसमें कोई शक नहीं है कि बच्चे ने अपने डांस लोगों का शानदार मंनोरंजन किया है. 

ये भी पढ़ें- देश का पहला ‘जनरेशन बीटा' बच्चा, मिजोरम में हुआ पैदा!

बच्चे का डांस देख हर कोई हुआ फैन

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में बच्चे भी कमाल के हो रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाह बच्चे ने तो माहौल बना दिया है.

 एक्स यूजर ने लिखा कि बच्चा कमाल का डांस कर रहा है, बच्चे का फ्यूचर काफी ब्राइट लग रहा है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि बच्चे आजकल ऐसी हो रहे हैं, सब मोबाइल फोन देख सीखकर एक्टर बन जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बाप रे बाप ये तमन्ना भाटिया को पीछे छोड़ रहा है. बच्चे का डांस देख हर किसी ने जमकर तारीफ की है. आपको ये डांस कैसा लगा, आप जरुर बताना.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में शख्स ने शुरू किया भारत विरोधी अभियान, लोगों से करवा रहा है हस्ताक्षर

Viral Dance Video viral news in hindi kids Dance Video Viral kids Dance Video Dance Video
      
Advertisment