/newsnation/media/media_files/2025/01/08/hIRMxsQJcp1pW5rvbYb3.jpg)
एंटी इंडिया कैंपेन इन अमेरिका Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Anti India Campaign in America: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अमेरिकन शख्स भारत विरोधी कैंपेन चलाते हुए नजर आ रहा है. शख्स का वीडियो देखने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.
एंटी इंडिया कैंपेन इन अमेरिका Photograph: (X)
Anti India Campaign in America: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिमसें एक अमेरिकन शख्स अमेरिका में एंटी इंडिया कैंपन कर रहा है. सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एच-1बीजा को लेकर जिक्र कर रहा होता है. शख्स कहता है कि ये वायरल की तरह फैल रहा है, जिसे हमे कैसे भी करके रोकना है. शख्स एक स्टोर पर जाता है और वहां पर स्टोर पर काम कर रहे युवक को एक कागज दिखता है, और कहता है कि इस पर साइन करने के लिए कहता है. शख्स कह रहा है कि एच1 बीजा वायरस की तरह तेजी से अमेरिका में फैल रहा है.
इसके बाद वो दूसरे स्टोर पर जाता है और साइन करना के लिए कहता है. सभी से वही काम करने के लिए कहता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो लगातार सभी स्टोर पर जाता है, जो भारत के द्वारा मैनेज किया जा रहा है. एक युवक पूछता है कि इसके सिम्टम्स क्या है तो वो बताता है कि डायरिया और गंदी स्मेल इंडिया से ओरिजिनेट हो रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने आक्रोश जताया है.
Getting Indians to sign to stop the spread of the H-1B Virus pic.twitter.com/VJH38laFhx
— Alex Rosen (@iFightForKids) January 5, 2025
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों पर एक्स यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भारत के लोग स्मार्ट और हार्डवर्किंग होते हैं. ऐसे में इस तरह के कैंपेन चलाकर अपने पैर ही कुल्हाड़ी मा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप छोटे-छोटे स्टोर्स वाले को परेशान कर रहे हो? आप क्यों नहीं, बड़े-बड़े कंपनियों के सीईओ को परेशान कर रहे हैं, जो मूल रूप से भारत के हैं.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड का बर्थडे, एक नहीं 12 गाड़ियों के साथ निकला काफिला, फिर ऐसे से किया सेलिब्रेट!