/newsnation/media/media_files/2025/01/07/C5tWRM6KHMZQmZsJA8AA.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरान होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कई सारी गाड़ियां नजर आ रही हैं. गाड़ियों की हूटर बज रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
गर्लफ्रेंड का बर्थडे ऐसे मनाया गैंगस्टर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक नहीं बल्कि 12 गाड़ियां रफ्तार काट रही हैं . वाहनों में हूटर भी लगे हैं, जबकि सामान्य वाहनों में हूटर लगाना कानूनी तौर पर सही नहीं है. वीडियो को देख लगता है कि ये किसी फिल्म का हिस्सा है लेकिन रियल वीडियो है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कानपुर का है. जहां एक गैंगस्टर अपनी प्रेमिका का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए 12 गाड़ियों से गया था. वहीं, ये भी जानकारी सामने आई है कि ये वीडियो डीसीपी साउथ ऑफिस के पीछे बनाया गया है. यहां जमकर स्टंट वीडियो बनाए गए. हालांकि, न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
#कानपुर
— Simer Chawla (@Simerchawla20) January 7, 2025
12 गाडियों के काफिले में गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकला गैंगस्टर
काली फिल्म,बिना नंबर प्लेट,गाड़ियों की कतार यह सब किसी #VIP का प्रोटोकॉल नहीं बल्कि एक गैंगस्टर का वीडियो है जो हूटर बजाते हुए डीसीपी साउथ ऑफिस के पीछे पहुंचा
जमकर स्टंट करे,वीडियो बनाई और सोशल मीडिया… pic.twitter.com/oi6D6NbzMp
ये भी पढ़ें- बर्फीली पहाड़ी पर स्नो लेपर्ड गजब का शिकारी अटैक, वायरल वीडियो
वीडियो देख लोगों क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 12 गाडियों के काफिले में गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने निकला गैंगस्टर. काली फिल्म,बिना नंबर प्लेट,गाड़ियों की कतार यह सब किसी #VIP का प्रोटोकॉल नहीं बल्कि एक गैंगस्टर का वीडियो है जो हूटर बजाते हुए डीसीपी साउथ ऑफिस के पीछे पहुंचा.
जमकर स्टंट करे,वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर भी करी. रील बनवा रहे युवक के ऊपर दो दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है. वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने सभी के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के ऊपर एक्शन नहीं होता है क्योंकि इन लोगों की पहुंच होती है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- देश का पहला ‘जनरेशन बीटा' बच्चा, मिजोरम में हुआ पैदा!