/newsnation/media/media_files/2025/01/07/nRXo56coCoJ76D6nVoKK.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ के वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं. इनमें से कुछ वीडियो बेहद चौंकाने वाले और खतरनाक होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. यह वीडियो बर्फीली पहाड़ियों में रहने वाले स्नो लेपर्ड के शिकार के अद्भुत तरीके को दिखाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और वाइल्डलाइफ प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
शानदार छलांग और अद्भुत शिकार कला
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक स्नो लेपर्ड बर्फ से ढकी ऊंची पहाड़ी पर अपने शिकार का इंतजार कर रहा है. उसकी निगाहें बेहद तेज हैं, और वह अपने शिकार को पकड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. जैसे ही उसे शिकार का सही मौका मिलता है, वह पहाड़ी से छलांग लगाता है. यह छलांग इतनी लंबी और खतरनाक है कि देखने वाले लोग दंग रह जाते हैं. स्नो लेपर्ड की यह चालाकी और उसकी तेजी ने दर्शकों को चकित कर दिया है.
प्रकृति की खूबसूरती और क्रूरता का अद्भुत संगम
इस वीडियो में सिर्फ स्नो लेपर्ड की शिकार करने की कला ही नहीं, बल्कि प्रकृति की खूबसूरती और क्रूरता दोनों का संगम देखा जा सकता है. बर्फीली पहाड़ियों का शांत वातावरण, जिसमें अचानक से स्नो लेपर्ड का हमला पूरे दृश्य को रोमांचक बना देता है. इस वीडियो को देखकर यह समझ आता है कि जंगल का जीवन कितना संघर्षमय और रोमांच से भरा हुआ है.
Jump for Survival:
— Mohan Pargaien IFS🇮🇳 (@pargaien) January 6, 2025
See this agile and enterprising Snow Leopard taking a jump of more than 60 meters to catch the prey. pic.twitter.com/vsLYhzE5l1
ये भी पढ़ें- खुलेआम तीन लड़कों ने एक युवती को छेड़ा, फिर जो हुआ
लोगों की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर स्नो लेपर्ड की ताकत और उसकी शिकार करने की कला की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग इसे प्रकृति का सबसे अद्भुत दृश्य मान रहे हैं. वहीं, कई लोग इस वीडियो को बार-बार देखकर इसकी हर डिटेल पर गौर कर रहे हैं. यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि प्रकृति कितनी अद्भुत और रहस्यमयी है. स्नो लेपर्ड का यह खतरनाक हमला वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए किसी अनमोल तोहफे से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें- इसे कहते हैं 'स्वर्ग वाली गाड़ी', बैठते ही टिकट कन्फर्म, पहली बार सामने आया वीडियो!