/newsnation/media/media_files/2025/01/07/XEF4OVFWdxzbeiMvPKUI.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
क्या आपने ड्राइवरलेस कार देखा है और वो भी इंडिया में? अगर नहीं तो आपको आज हम दिखाने वाले हैं, इंडिया का पहला ड्राइवरलेस कार. वैसे तो सोशल मीडिया के जरिए आपने कई ड्राइवरलेस कार देखी होगी लेकिन ये कार कुछ अलग है और इस कार में इतने लोग बैठ सकते हैं, जितना आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार को देखा गया है, जो वाकई किसी भी इंसान को सोचने पर मजबूर कर देगा. सोशल मीडिया पर इस कार को जिसने भी देखा, उसने हैरानी जताई है. जब आपकी भी इस कार के ऊपर नजर पड़ेगी तो सिर पर हाथ पकड़ लेंगे.
देख लीजिए ड्राइवरलेस गाड़ी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी दिखाई दे रहा है. इस गाड़ी पर कितने लोग सवार हैं, ये तो नीचे और लाइन में खड़ा करके ही गिनना पड़ेगा. कार के अंदर बाहर हर जगह लोग बैठे हुए हैं. कार में कहीं एक इंच जगह खाली नहीं है. कार के अंदर, ऊपर-नीचे, आगे-पीछे हर जगह सवारी बैठे हुए हैं.
ये इंडिया की ड्राइवरलेस कार है जो लोगो को गाँव से शहर ले के जाती है ,,
— H̤🅰️ⱤVÉÈ (@Entidoto) January 6, 2025
ड्राइवर को खोजने वाले को 15 lakh का इनाम मिलेगा 😹 pic.twitter.com/1RBHGIBhig
ड्राइवर गाड़ी ड्राइवर कर रहा है, ये भी सोचने वाली बात है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सभी यात्री अपनी जान को दांव पर लगाकर यात्रा कर रहा है. इसमें कोई शक नहीं है कि अगर जरा सा भी चुक हो जाए तो सारे लोग मारे जाएंगे. वहीं, गाड़ी वाला तो ट्रैफिक नियमों को घर पर ही छोड़कर आ गया है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये भारत का है. हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है. इसलिए वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
वीडियो देख लोगों ने खड़े किए कई सवाल
इस वीडियो एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस गाड़ी को सीज ही कर देना चाहिए औऱ ड्राइवर लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि इस इलाके में पुलिस काम नहीं करती है क्या?
एक एक्स यूजर ने लिखा कि पक्का राजस्थान का ये वीडियो होगा, वहां पर ही ऐसे सीन देखने को मिलता है. एक यूजर ने लिखा कि सड़के देख यही लगता है कि यहां पर तो विकास पहुंचा ही नहीं है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई कुछ भी कहिए, इस तुरंत कार्रवाई करने की जरुरत है. एक यूजर ने लिखा कि सच में इंडिया का पहला ड्राइवरलेस गाड़ी है ये.
ये भी पढ़ें- "ऐसी गर्लफ्रेंड या पत्नी नहीं मिलेगी..." मौके पर अपने बॉयफ्रेंड की बचा ली इज्जत