"ऐसी गर्लफ्रेंड या पत्नी नहीं मिलेगी..." मौके पर अपने बॉयफ्रेंड की बचा ली इज्जत

ऐसी गर्लफ्रेंड या पत्नी पाना हर किसी के लिए बहुत मुश्किल होता है और आज के समय में तो यह संभव नहीं लगता लेकिन फिर भी कुछ लड़कियां ऐसी बची हैं जो ऐसी हैं।

ऐसी गर्लफ्रेंड या पत्नी पाना हर किसी के लिए बहुत मुश्किल होता है और आज के समय में तो यह संभव नहीं लगता लेकिन फिर भी कुछ लड़कियां ऐसी बची हैं जो ऐसी हैं।

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral news of couple

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि यहां पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल को सुकून मिलता. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल को देखा जा सकता है. इस वीडियो में युवती कुछ ऐसा करती है कि देख हर कोई उसकी तारीफ करता है. सोशल मीडिया पर कपल का ये वीडियो छाया हुआ है. 

वेटर के सामने बचा लेती है इज्जत

Advertisment

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल डेट पर गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों डिनर टेबल पर बैठे हुए हैं. वीडियो में आगे कुछ ऐसा होता है, जिसे देखने के बाद युवती की हर कोई फैन हो जाता है. जब युवक के पास पैसे नहीं होते हैं और पर्स खाली होता है तो ये बात उसकी गर्लफ्रेंड समझ जाती है.

तभी युवती टेबल के नीचे से कार्ड देती है ताकि वो पेमेंट कर सके. युवती टेबल के नीचे से इसलिए देती है, क्योंकि उसके बॉयफ्रेंड को वेटर के सामने शर्मिंदगी महसुस ना करना पड़ा. युवक कार्ड लेता है और पेमेंट देता है. 

ये भी पढ़ें- सर्दी पर लिखा ऐसा गाना कि लोगों के अंदर से ठंड हो गई गायब, नहीं सुना तो लीजिए है यहां!

हर किसी को ऐसी नहीं मिलती है गर्लफ्रेंड

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसी गर्लफ्रेंड मिलना आसान नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि भाई सच में युवती ने दिल जीत लिया है.

एक यूजर ने लिखा कि काश मेरी ऐसी गर्लफ्रेंड होती तो क्या सही समय होता है. एक यूजर ने लिखा कि हमारे देश में ऐसा नहीं होता है. एक यूजर ने लिखा कि आप कुछ भी कहिए, ये वाकई में चौंकाने वाला सीन है, हर लड़की नहीं कर सकती है. वीडियो पर कई यूजर्स ने कहा कि वाकई में ये प्यारा वीडियो है. कुछ लोगों ने बताया कि ऐसी गर्लफ्रेंड हर किसी को नहीं मिलती है. तुम काफी भाग्यशाली हो. 

ये भी पढ़ें- जॉनी सिंस ने खोला चौंकाने वाला राज, बताया इतनी महिलाओं से रहे संबंध!

Viral News viral news in hindi Couple Latest Viral Video American couple latest viral videos Beautiful Couple Couple Ka Video Viral
Advertisment