/newsnation/media/media_files/2025/01/06/e3F05nUUpLhW94Ekx1Hm.jpg)
Viral song on winter Photograph: (X)
भारत के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कुछ राज्यों में तापमान इतना नीचे चला गया है कि लोग घरों से निकलने से पहले सोच रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में दिन में तापमान 16 डिग्री और रात में 8 डिग्री तक तापमान गिर रही है. वही सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर सर्दी से जुड़े ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे. आज हम आप सभी के साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी ऐसा ही गाना गाने लगेंगे.
आरंभ है प्रचंड
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ठंड के ऊपर गाना गा रहा होता है. शख्स गाते हुए कहता है कि ठंड है प्रचंड खुद को नहाकर ना दो दंड. पानी गर्म करके मुंह पर छींटे मार लो. शरीर गर बदूब मारे तो सेंट अपनी खाखो में उतार लो. आरंभ है अभी तो और ये होगी प्रचंड, नहाने का विचार तुम दिल से निकाल दो. जिंदगी रही तो फिर अगले साल नहाएंगे, ये जाकर अपनी छत पर दहाड़ दो. इस गाने को सुनने के बाद आप सच में ठंड से कहीं कांप नहीं रहे होंगे. बता दें कि ये फनी गाना, ओरिजनल सांग आरंभ है प्रचंड, जो पियूष मिश्रा ने लिखा और गाया है.
ये ठंड है प्रचंड। pic.twitter.com/81fLE0CPO5
— दीपक राजभर (@deepakrajbhar1m) January 5, 2025
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में इतनी ठंडी में कौन नहाने जाए. एक यूजर ने लिखा कि वाकई में आप कुछ भी कहिए, ये गाना काफी शानदार है.
एक यूजर ने लिखा कि भाई साहेब आपने क्या शानदार और फनी गाना लिखा है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि पियूष मिश्रा गाना सुनकर कहीं कोना में बैठकर रोने नहीं लगे. वीडियो पर कई यूजर्स ने फनी रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई क्या गाना लिखा है, सुनने के बाद तो मैं सच में नहाने वाला नहीं हूं. एक यूजर ने लिखा कि हाहाहा...तुम सच में फनी हो भाई
ये भी पढ़ें- खतरनाक झरने के किनारे सोई लड़की ने मौत को दी चुनौती, वीडियो हुआ वायरल!