/newsnation/media/media_files/2025/01/06/nrCJkg3gHBd2SKJxtqqt.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral Stunt video: क्या वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं? क्या आप जान दे सकते हैं? ये सवाल पढ़कर आपको हैरानी हुई होगी. लेकिन आज की तारीख में हकीकत भी है. सोशल मीडिया की दीवानगी लोगों के बीच इस कदर चढ़ गई है कि जिसका कोई अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. वैसे तो सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन आप एक से बढ़कर एक वीडियो देखते होंगे लेकिन आज जो आपके साथ हम वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. सोशल मीडिया पर युवती के खतरनाक स्टंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
युवती ने किया लोगों को हैरान
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खतरनाक झरना के किनार पर युवती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती जहां पर आराम से लेटी हुई है, वहां से पानी नीचे की ओर जा रहा है. पानी इतनी गहराई में जा रहा है कि जिसका गहराई नापना इतना आसान तो बिल्कुल ही नहीं लग रहा है.
पानी इतनी तेजी के साथ जा रहा है कि यहां एक झटके में इंसान बह सकता है. इन सबके बावजूद युवती मौत को चैलेंज देते हुए ये खतरनाक स्टंट करती है. इसमें कोई शक नहीं है कि युवती ने मौत को चकमा दिया है. अगर जरा सा भी चुक हो जाती तो युवती की मौत निश्चित तौर पर होता है.
ये भी पढ़ें- काली साड़ी में गोरी मैडम ने हिंदी गाने पर किया जबरदस्त डांस, देख हो जाएंगे फैन!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग वायरल होने लिए कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि भगवान ने युवती को बचाया है क्योंकि ऐसे जगहों पर आमतौर पर मौत ही होती है.
Bravery or stupidity? 😳 pic.twitter.com/ee44lxeFG7
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) January 5, 2025
एक यूजर ने लिखा कि यार वो रस्सी में बंधी होगी, बिना सुरक्षा वहां पर जाना इतना आसान नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि बाबा सच में युवती ने जोखिश जो उठाया है, वो सबके बस की बात ही नहीं है. हमे तो देखकर ही डर लग रहा है. वीडियो पर कई लोगों ने युवती के इस बहादूरी को मूर्खतापूर्ण बताया है.
ये भी पढ़ें- चने बेचने वाली बच्ची बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी, वीडियो देख हो जाएंगे फैन!