/newsnation/media/media_files/2025/01/06/OWoQQxtfDQceg1XBss9j.jpg)
वायरल गर्ल डांस वीडियो Photograph: (instagram/Shavaun Tohill)
Viral Dance video: सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो खुब देखने को मिलते रहते हैं. कई बार डांस के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद चौंक जाते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही डांस वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में चौंकाने वाला है. दरअसल, एक युवती का डांस वीडियो इतना तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई युवती का फैन हो जा रहा है. युवती के डांस वीडियो काफी प्यार मिल रहा है.
विदेशी युवती ने डांस से हिलाया हिंदी स्टेट्स
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक विदेशी युवती हिंदी गाने पर डांस कर रही होती है. विदेशी युवती को देख सकते हैं कि काला साड़ी में पहने हुए नजर आ रहा है, जो वाकई में काली साड़ी में फायर लग रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती हिंदी गाने पर डांस कर रही होती है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि युवती एकदम टिपकिल इंडियन लोगों की तरह डांस कर रही है.
युवती की सांग लिपसिंक भी हैरान करने वाला है. जिस तरह से युवती डांस करती है, उसे देखने के बाद हर कोई उसका दीवाना हो रहा है. हमे लगता है कि आपको भी युवती का ये डांस काफी पसंद आया होगा.
ये भी पढ़ें- चने बेचने वाली बच्ची बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी, वीडियो देख हो जाएंगे फैन!
हर किसी ने की जमकर तारीफ
इस डांस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Shavaun Tohill ने शेयर किया है. वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि युवती ने काफी शानदार डांस किया है. एक यूजर ने लिखा कि यही तो बॉलीवुड का क्रेज है, जो आज विदेशी भी फैन हुए हैं.
एक यूजर ने लिखा कि ये युवती दिल को जीत लेती है. एक यूजर ने लिखा कि भाई सच में तो डांस देख इनका फैन हो गया हूं. डांस वीडियो देख हर किसी ने युवती की जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा कि इन्हें पता है, अगर हिंदी गाने पर डांस वीडियो बनाउंगी तो वायरल हो जाएंगे, ये भी समझ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- बर्फीली लेक में एक साथ फंस गया पूरा परिवार, फिर जो हुआ जान दहल जाएगा दिल!