Sela lake: बर्फीली लेक में एक साथ फंस गया पूरा परिवार, फिर जो हुआ जान दहल जाएगा दिल!

Arunachal Pradesh Sela lake: अरुणाचल प्रदेश के सेला लेकर में कुछ पर्यटक बुरी तरह से फंस गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

Arunachal Pradesh Sela lake: अरुणाचल प्रदेश के सेला लेकर में कुछ पर्यटक बुरी तरह से फंस गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video sela lake accident

वायरल वीडियो सेला लेक एक्सीडेंट Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Arunachal Pradesh Sela lake: क्या आप स्नो फॉल इलाके में घूमने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. कई बार लोग स्नो फॉल वाले इलाके में ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिसके कारण उन्हें अच्छा खासा खामियाजा चुकाना पड़ जाता है. ऐसे में आप जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपको स्नो फॉल इलाके की एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे, जो वाकई में दिल दहला देने वाला है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पूरा परिवार ही बर्फ से जमी लेक में फंस जाता है. इस हादसे का वीडियो देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. 

Advertisment

एकदम से चले गए बर्फ के अंदर

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीब चार लोग बर्फ की झील के अंदर फंस हुए हैं. चारों लोग मदद के लिए चिल्ला रहे हैं. उन्हें देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो काफी बुरी तरह से धंसते हुए जा रहे हैं. हालांकि, गनीमत रहती है कि वहां पर स्थानीय लोग होते हैं, जो उनकी मदद के लिए आगे आते हैं. स्थानीय लोग उन्हें निकालने में लग जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग वहां पर बचाते हुए नजर आ रहे हैं. सभी को बारी-बारी से बचा लिया जाता है. 

आज के बाद नहीं करेंगे एडवेंजर्स ट्रीप

इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश के सेला लेक का है, जहा पर्यटक बुरी तरह से स्नो लेक में फंस गए थे. इस वीडियो को एक युवक ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करे हुए लिखा,  जमी हुई लेक काफी सुंदर होती है लेकिन उतना ही खतरनाक होता है. हाल ही में मैंने सेला में उन लोगों को बचाया था.

स्नो लेक अपने आप में खतरनाक होता है. आप याद रखिए कि अगर बर्फ सॉलिड में है तो कहीं टूट सकती है. आप मजे लिए लेकिन दूर से ही. आपकी सेफ्टी सबसे जरुरी  है. वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ये आज के बाद ऐसी एडवेंजर्स ट्रीप नहीं करेंगे. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग मस्ती में भूल जाते हैं औऱ मौत हो जाती है. 

ये भी पढ़ें- मालकिन से ज्यादा कमाई गई नौकरानी, फिर जो हुआ नहीं होगा यकीन!

Viral News Viral Video Viral Khabar Arunachal Pradesh viral news in hindi Latest Viral Video latest viral videos Viral Khabar Update viral video sela lake accident sela lake accident Arunachal Pradesh sela lake
      
Advertisment