New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/04/zeq3ZUpjAEtRr7tNirTm.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (Freepik)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (Freepik)
अगर आपके साथ काम करने वाला आपका जूनियर या आपका सहायक आपसे ज्यादा कमाने लगे तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? जाहिर सी बात है कि आप चौंक जाएंगे. सामान्यतौर ऐसा केस देखने को नहीं मिलता है. लेकिन रेअर में ऐसे मामले देखने को मिल जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही युवती की कहानी बताने जा जा रहे हैं, जो अपने बॉस से कई गुना अधिक कमा रही है. दरअसल, ब्राजील की मॉडल कैमिला अरुजो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उनकी असिस्टेंट उनसे ज्यादा कमाती है.
कैमिला अरुजो ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी असिस्टेंट न्यू जॉब से कितना कमाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि असिस्टेंट और कैमिला अरुजो दोनों दिखाई दे रही होती हैं. इस बातचीत के दौरान खुलासा हुआ कि उनकी असिस्टेंट मात्र एक हफ्ते में 52,000 डॉलर, यानी युवती ने 46 लाख रुपये कमाए हैं. वीडियो में तंज कसते हुए दिखती हैं और कहती है, आप सभी को भ्रम है कि ये 12 की दिखती है. जानकारी के मुताबिक, मॉडल की असिस्टेंट ने ओनलीफैंस के जरिए ये सारे पैसे कमाए हैं.
https://www.instagram.com/p/DAujENZpAmr/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=invalid&ig_rid=10b31742-6078-41a9-95b7-ddcaf9c279c2
बता दें कि ओनलीफैंस एक एडल्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां एडल्ट एक्टर और एक्ट्रेस के वीडियो देखने को मिलते हैं. इसके साथ ही लाइव स्ट्रीम वीडियो और फोटोज के सुविधा है. ये एक तरह ऐप है, जो सब्सक्रिप्शन बेस्ड पर चलता है. यानी हर महीने इसे यूजर करने वाले यूजर पैसे देते हैं और कंटेंट कंज्यूम करते हैं. हाल ही में एक फेमस यूट्यूबर जारा डार ने भी ओनलीफैंस ज्वान किया था. उन्होंने बताया कि ओनलीफैंस ज्वाइन करना, उनके पीछे का मकसद सिर्फ अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार करना था.
इस वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि देखो, कैसे उसकी बॉस के चेहरे पर जेलसनप दिखाई दे रही है. एक यूजर ने लिखा कि वाकई में युवती के बॉस का चेहरा देखने लायक है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग तेजी से ओनलीफैंस ज्वाइन कर रहे हैं, यहां इतना पैसा मिल रहा है कि लोग पागल हो रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि यूरोप में तो ओनलीफैंस का क्रेज चरम पर है. वीडियो पर कई लोगों ने बॉस को काउंटर किया है तो कई लोगों ने युवती के निर्णय को सही ठहराया है. सभी ने अपनी-अपनी विचार दी है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- जीभ से रोका एक नहीं बल्कि 57 फैंस, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड